मनोरंजन

Baaghi 4 Advance Booking Day 1: ‘बागी 4’ करेगी धमाकेदार ओपनिंग! एडवांस बुकिंग में ही कर डाली…

टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’, 5 सितंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म की शानदार एडवांस बुकिंग हुई है. इसी के साथ इसने रिलीज से पहले ही करोड़ों में कलेक्शन कर लिया है. चलिए यहां ‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट जानते हैं साथ ही ये भी जानेंगे कि ये पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है.

‘बागी 4’ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कर ली कमाई? 
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ महामारी लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अपनी आज रिलीज हो रही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी करने की उम्मीद कर रहे हैं. प्री-सेल्स को देखते हुए, लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी. ए. हर्ष द्वारा निर्देशित, बागी 4 की फर्स्ट डे की प्री-सेल्स उम्मीद से बेहतर हुई है.

  • सैकनिल्क के आंकड़ो के मुताबिक ‘बागी 4’ के पहले दिन के लिए 2 लाख 23 हजार 397 टिकटों की प्री सेल हुई है.
  • इसी के साथ इसने एडवांस बुकिंग में  5.54 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीटों को छोड़कर) कमा लिए हैं.
  • वहीं ब्लॉक सीटों के साथ इसकी प्री सेल में कमाई 8.47 करोड़ रुपये हो गई है.

बागी’ डबल डिजीट में कर सकती है ओपनिंग
‘बागी 4’ ने महामारी के बाद के दौर में टाइगर श्रॉफ स्टारर किसी भी फिल्म के मुकाबले सबसे अच्छी प्री-सेल में से एक दर्ज की है. ए. हर्ष द्वारा निर्देशित, फिल्म की एडवांस बिक्री देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म 12-13 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है. ‘बागी’ सीरीज़ की अब तक अच्छी शुरुआत रही है. वहीं ‘बागी 4’ अपने पहले दिन के बाद भी अपनी पेस बनाए रख पाएगी या नहीं, यह एक अहम सवाल बना हुआ है.

‘बागी 4’ वर्सेस ‘द बंगाल फाइल्स’
इस बीच, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ‘द बंगाल फाइल्स’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसने अब तक ब्लॉक सीटों के साथ 1.22 करोड़ रुपये और बिना ब्लॉक सीटों के 63.63 लाख रुपये का एडवांस कलेक्शन दर्ज किया हैय

फिल्म के बारे में
टाइगर श्रॉफ के साथ, ‘बागी 4’ में पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू मुख्य भूमिका में हैं. सोनम बाजवा ने भी फिल्म में एक अहम रोल प्ले किया है और संजय दत्त एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. कलाकारों में श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिका में हैं, गौरतलब है कि फिल्म को सीबीएफसी से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है, जो फ्रेंचाइज़ी के लेटेस्ट चैप्टर के लिए एक रॉ, अनफ़िल्टर्ड सिनेमैटिक अप्रोच देता है.

ये भी पढ़ें:-गुरुवार को भी घटी ‘परम सुंदरी’ की कमाई, जानें- हफ्ते भर में कितना वसूल लिया बजट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button