Big action by Rajsamand Excise Department | राजसमंद में आबकारी विभाग ने खेत पर दबिश दी: 1290…

राजसमंद में आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए।
राजसमंद में आबकारी विभाग द्वारा खेतों की भागल मेरडा खालस में दबिश देकर 1290 अवैध शराब की बोतल जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया।
.
जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के अनुसार- आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देश पर चल रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत राजसमंद आबकारी निरोधक दल ने खेतों की भागल, मेरड़ा खालसा (तहसील आमेट) के खेत में दबिश देकर 1290 बोतल अवैध शराब जब्त की।
अभियान के दौरान जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी, विकास चंद्र शर्मा और सहायक आबकारी अधिकारी गणपत लाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। बरामद शराब में 490 बोतल ऑफिसर चॉइस और 800 बोतल हाई स्पीड ब्रांड की थी, जिन पर सी.एस.डी. दिल्ली के लेबल लगे थे।
मुख्य अभियुक्त धर्मु गुर्जर मौके से फरार हो गया, जबकि एक आरोपी लादु लाल जाट को गिरफ्तार किया गया। विभाग ने मौके पर ही कार्यवाही पूरी कर शराब, आरोपी और संबंधित वाहन के बारे में अनुसंधान शुरू कर दिया है।अभियान में आबकारी निरीक्षक मनीषा पुरोहित, कविता चारण, प्रहराधिकारी चक्रवर्ती सिंह जैतावत समेत जाप्ता मौजूद रहा।