राज्य

Dotasara said- Speaker is working like a BJP agent | डोटासरा बोले- स्पीकर बीजेपी-एजेंट की तरह…

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बजट सत्र में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के संकेत दिए हैं। डोटासरा ने कहा- मैं स्पीकर के लिए क्या कहूं, वह संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार

.

डोटासरा ने कहा- स्पीकर पारदर्शिता के साथ काम नहीं करके प्रतिपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं और सत्ता पक्ष को सवालों के जवाब देने से बचाना चाहते हैं। ऐसा व्यक्ति आसन के ऊपर बैठा है जो बीजेपी की भाषा बोलता है, प्रतिपक्ष को अवसर नहीं देता है। प्रतिपक्ष को प्रताड़ित करने का काम करता है। उनका अब तक का रवैया रहा है, उसमें 50 ऐसे कारण हैं जिनमें यह साफ है कि वो पारदर्शिता नहीं रख रहे। वो सत्ता पक्ष के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। वह व्यवहार में सुधार नहीं लाएंगे तो कांग्रेस पार्टी विधायक दल के नेता,विधायकों और पार्टी के प्रमुख वरिष्ठ नेताओं से बात करके अविश्वास प्रस्ताव लाने पर गंभीरता से सोचेगी।

देवनानी अबकि बार अजमेर से जीतकर बताना तब पता लगेगा एमएलए बनने लायक कौन है, कौन नहीं?

डोटासरा ने कहा- स्पीकर मेरे लिए कहते हैं कि एमएलए बनने लायक नहीं है। आप अबकी बार अजमेर से बनकर आना तब पता लगेगा एमएलए बनने लायक है या नहीं। राजेंद्र राठौड़ भी ऐसे ही चैलेंज करते थे। स्पीकर नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दे रहे। आज हमारे विधायक अशोक चांदना के साथ स्पीकर ने किस तरह मिसबिहेव किया। चांदना से कहा कि आप विधानसभा में आते नहीं हो। आप हमारे हेड मास्टर हो क्या? हमारा एमएलए कब आएगा कब नहीं आएगा यह तय करने वाले आप कौन होते हैं?प्रवर समिति में नेता प्रतिपक्ष से ​पूछे बिना तीन मेंबर लिए गए। रामेश्वर डूडी ने नेता प्रतिपक्ष रहते प्रवर समिति के लिए मुझे नॉमिनेट किया था, मैंने ऐसा डिसेंट नोट लिखा था कि बिल बाहर ही नहीं आ पाया।

राजेंद्र पारीक को नेता प्रतिपक्ष से अलग निजी विचार नहीं रखने चाहिए थे

डोटासरा ने कहा- नेता प्रतिपक्ष के बोलने के बाद किसी भी विधायक को दूसरी बात बोलनी ही नहीं चाहिए। राजेन्द्र पारीक को कल निजी विचार सदन में नहीं रखने थे। वो कह रहे थे कि कोचिंग की उम्र 14 साल होनी चाहिए थी, इस सरकार ने आते ही पहली क्लास में प्रवेश की उम्र 5 से बढ़ाकर 6 साल कर दी। 10 वीं, 12 वीं से पहले बच्चा कौनसी कोचिंग करेगा? 10 वीं पास करते ही 16 साल का होगा, 14 साल का बच तो आठवीं में होगा। आठवीं के बच्चे को किसकी कोचिंग करवाएंगे?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button