ऑस्ट्रेलिया में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थकों का हंगामा, नौबत हाथापाई तक…

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारत के महावाणिज्य दूत (Consul General) ऑफिस के बाहर एक कार्यक्रम के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए यहां जुटे थे तभी खालिस्तानी समर्थक झंडे लेकर वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे.
द ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी समर्थकों ने वहां हंगामा किया और परिसर में तोड़फोड़ भी की, जिसने दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा दिया. स्थानीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि भारतीय समर्थक की ओर से तिरंगा फहराने ओर देशभक्ति के गीत गाए जाने के दौरान खालिस्तानी समर्थक झंडा लहरा रहे हैं. हालांकि समारोह में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातम’ के नारों के बीच तिरंगा फहराया गया.
हाल कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थक गतिविधियां तेज हो गई है. पिछले महीने मेलबर्न के स्वामीनारायण मंदिर और दो एशियाई रेस्टोरेंट पर नफरत भरे संदेश लिखे गए थे. इससे पहले पार्किंग विवाद के चलते एक भारतीय शख्स पर हमला हुआ था. इसमें घटना में भी खालिस्तानियों के तार जुड़े हुए थे. साल 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान खालिस्तानी समर्थकों और भारतीय क्रिकेट फैन के बीच झड़प हुई थी.
KHALISTAN ZINDABAD Drowns Out “Bharat Mata Ki Jai”:
SFJ’s Pro-Khalistan Sikhs Confront Modi’s Violent Hindutva Foot Soldiers at Indian Embassy – Melbourne pic.twitter.com/T35ymjnUJk
— Zaryab Ali (@zaryabali720) August 15, 2025
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारत को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीयों ने 78 सालों में जो उपलब्धियां हासिल की हैं उस पर वे गर्व कर सकते हैं. उन्होंने दोनों देशों मजबूत रिश्तों का जिक्र करते हुए ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों की सराहना की.
ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ताकत देख छूटे पसीने, पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज शरीफ का ऐलान- हम बनाएंगे नई आर्मी कमांड…