बॉलीवुड के इन सितारों ने जब बड़े पर्दे पर निभाए फ्रीडम फाइटर के किरदार, देखकर खड़े हो गए रौंगटे

इस लिस्ट के सबसे पहले नंबर पर विक्की कौशल का नाम शामिल है. अभिनेता ने ‘सरदार उधम’ में स्वतंत्रता क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी में दिखाया गया कि कैसे क्रांतिकारी सरदार उधम ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए माइकल ओ’डायर की हत्या की थी. ऑडियंस को इस फिल्म ने बहुत इंप्रेस किया था साथ ही अभिनेता के रोल के लिए उनकी बहुत सराहना भी हुई थी.
‘सरदार’ में परेश रावल ने सरदार वल्लभभाई पटेल का रोल अदा किया था. इस फिल्म के जरिए दर्शकों को सरदार वल्लभभाई पटेल की जिंदगी और वो किस तरह से स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए इसकी कहानी दिखाई गई. इस फिल्म का निर्देशन केतन मेहता द्वारा किया गया था.
शरमन जोशी को ‘रंग दे बसंती’ में शिवराम राजगुरु की भूमिका में देखा गया था. इस फिल्म के जरिए भारत के नौजवानों को देश के आजादी की लड़ाई से कनेक्ट किया गया था. फिल्म में शर्मन जोशी ने अपना किरदार बखूबी निभाया था जिसके लिए उनकी बहुत सराहना की जाती है.
देश की आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका बहुत ही अहम रही हालांकि उन्हें इतिहास के पन्नों में वो इज्जत नहीं मिली जिसके वो हकदार हैं. नेताजी के जीवन पर आधारित शाम बेनेगल की फिल्म ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो’ में सचिन खेडेकर ने लीड रोल निभाया था. फिल्म में नेताजी द्वारा आजाद हिंद फौज का गठन और आजादी पाने का संघर्ष दिखाया गया है.
भारत के वीर सपूत भगत सिंह ने देश के लिए बहुत ही कम उम्र में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. उनकी जिंदगी पर आधारित 2005 में फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में अजय देवगन को लीड रोल में देखा गया था. अपने पावरफुल परफॉर्मेंस से अजय देवगन ने दर्शकों के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. अजय देवगन के शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें बेस्ट ऐक्टर के नेशनल फिल्म अवार्ड का हकदार बनाया. इस फिल्म को ऑडियंस आज भी देखना पसंद करती है.
हिस्टोरिकल ड्रामा ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना रनौत ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे. फिल्म की कहानी रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के विद्रोह पर आधारित है. एक्ट्रेस को इस फिल्म में उनके परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.
1857 की विद्रोह पर आधारित ‘मंगल पांडे: द राइजिंग स्टार’ में आमिर खान को मंगल पांडे की भूमिका में देखा गया था. साल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का मिक्सड रिस्पॉन्स मिला था. मंगल पांडे के रोल में आमिर खान ने पर्दे पर अपना एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस दिखाया था.
Published at : 15 Aug 2025 03:40 PM (IST)