खेल

इधर देश मना रहा था स्वतंत्रता दिवस उधर टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ियों ने किया संन्यास का…

15 अगस्त को भारत अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था, तब से प्रत्येक साल इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये भारतीय इतिहास का एक खास दिन है, लेकिन क्रिकेट जगत में ये दिन एमएस धोनी की वजह से भी याद किया जाता है. 15 अगस्त 2020 को एमएस धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इस पोस्ट में उन्होंने 1929 का जिक्र किया था, जो समय को दर्शाता है. लेकिन धोनी ने शाम को 7 बजकर 29 मिनट पर संन्यास क्यों लिया था?

साल था 2020, जब कोरोना महामारी का असर हर क्षेत्र पर पड़ा था और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए थे. आईपीएल भी स्थगित हो गया था, जो फिर यूएई में खेला गया. आईपीएल के शेड्यूल की जानकारी आने के बाद सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी, एमएस धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के सभी प्लेयर्स यूएई जाने से पहले चेन्नई में एकत्रित हुए.

15 अगस्त को टीम कैंप से ही एमएस धोनी ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में धोनी की कुछ यादगार फोटोएं थी, बैकग्राउंड में गाना (मैं पल दो पल का शायर हूं) बज रहा था. इस पोस्ट ने सभी फैंस को मायूस कर दिया, सभी हैरान भी थे कि अचानक उन्होंने संन्यास क्यों ले लिया. धोनी ने अपने पोस्ट में लिखा, “आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. 1929 बजे से मुझे आप रिटायर्ड मानें.”


एमएस धोनी के रिटायरमेंट पोस्ट में 1929 का मतलब क्या है?

एमएस धोनी के पोस्ट में 1929 का मतलब समय है, जो 7 बजकर 29 मिनट (19.29) मिनट है. इसी टाइम पर एमएस धोनी ने रिटायरमेंट का पोस्ट किया था. लेकिन इसी टाइम को क्यों चुना? ये सवाल ही नहीं बनता अगर धोनी खुद इस टाइम को अपने पोस्ट में नहीं लिखते. तो ये समय किससे जुड़ा है?

एमएस धोनी ने 7.29 बजे ही क्यों लिया संन्यास?

इसको लेकर कई धारणाएं सोशल मीडिया पर वायरल हुई. एक ये कि एमएस धोनी ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, ये मैच इसी समय पर खत्म हुआ था. हालांकि हमने ईएसपीएन क्रिकइंफो में देखा तो मैच 7 बजकर 26 मिनट पर समाप्त हो गया था. ये इसके करीब है, तो हो सकता है कि 7.29 पर एमएस धोनी ने मैदान से बाहर कदम रखा और इस समय को नोट कर लिया.

दूसरा कारण ये वायरल हुआ कि 15 अगस्त को भारत में अंतिम सूर्यास्त रात को 1929 पर हुआ था, इसलिए धोनी ने ये समय चुना. वह सूर्यास्त में चले जाने के समान लकीर खींचना चाहते थे. उनका समय लिखने का तरीका भी सेना जैसा था, जो उनके सेना के प्रति प्रेम को दर्शाता है. धोनी ने 15 अगस्त का दिन भी बहुत सोच समझकर चुना था.

एमएस धोनी की पोस्ट के तुरंत बाद सुरेश रैना ने भी ले लिया था संन्यास

एमएस धोनी की रिटायरमेंट पोस्ट से मायूस फैंस तब हैरान रह गए जब कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. रैना इस समय धोनी के साथ सीएसके कैंप में ही मौजूद थे, जो दुबई रवाना होने वाला था.


सुरेश रैना ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए एमएस धोनी और अन्य प्लेयर्स के साथ बैठे हुए एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, “एमएस धोनी आपके साथ खेलना बेहद सुखद अनुभव रहा. पूरे गर्व के साथ, मैं इस सफ़र में आपके साथ शामिल होना चाहता हूं. शुक्रिया भारत. जय हिंद!

रिटायरमेंट के समय किस उम्र के थे एमएस धोनी और सुरेश रैना

रिटायरमेंट के समय एमएस धोनी 37 साल के थे. सुरेश रैना ने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, तब उनकी उम्र सिर्फ 31 साल थी. अभी रैना 38 और धोनी 44 साल के हैं.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button