70-80 की उम्र के इन साउथ-बॉलीवुड सितारों ने लूटा बॉक्स ऑफिस, नए हीरो पर पड़ रहे भारी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का है. 1969 में उन्होंने ‘सात हिंदुस्तानी’ से फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया था और आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आजकल उन्हें ‘केबीसी’ के 17वे सीजन को होस्ट करते देखा जा सकता है.
रजनीकांत को साउथ में थलाइवा कहा जाता है. 73 की उम्र में भी वो फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज देते हैं. आज भी उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस को बेसब्री रहता है. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उन्होंने अपने नाम का डंका बजाया है.
बॉलीवुड में ही मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र 90 साल के होने वाले हैं. आज भी स्क्रीन पर उनकी एनर्जी और अंदाज देखकर फैंस को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर देते हैं. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में उनके रोमांटिक अंदाज ने सभी को दीवाना बना लिया था.
70 के कमाल हासन आज भी स्क्रीन पर आते हैं तो ऑडियंस की धड़कने तेज हो जाती है. अब वो एक्टर के साथ–साथ डायरेक्टर और राइटर भी बन गए हैं. ‘इंडियन 2’ और ‘विक्रम’ में उन्होंने अपने एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया था.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल भी अपनी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से ऑडिएंस को अपना दीवाना बना लेती हैं. इस उम्र में भी उनकी एनर्जी कमाल की है जो कई यंग स्टार्स की टक्कर दे सकती है.
दिग्गज तेलुगु एक्टर चिरंजीवी के एक्शन और डांस के सभी दीवाने हैं. उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक्शन किंग और डांस हीरो कहा जाता है. उनकी पर्सनैलिटी और डैशिंग अंदाज ने कई सालों पहले ही उन्हें मेगास्टार बना दिया था.
73 साल के ममूटी के स्क्रीन प्रेजेंस देख दर्शक आज भी अपना दिल हार बैठते हैं. अपना करियर के शुरुआत में जैसा उनका स्टाइल और क्लास देखने को मिला था वो आज भी बरकरार है.
इस लिस्ट में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान और सलमान खान का नाम भी शामिल हैं. आज भी तीनों की तगड़ी फैन फॉलोविंग देखने को मिलती है. आज भी ये तीनों यंगस्टर्स को टक्कर देते हैं.
Published at : 15 Aug 2025 02:55 PM (IST)