मनोरंजन

‘शादीशुदा और बच्चों वाले मर्दों को डेट करती हैं, कंगना रनौत पर लगे थे आरोप, एक्ट्रेस ने अब…

कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन हैं. एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन अपनी बेबाकी के लिए फेमस हैं. वहीं वे अपनी ज़िंदगी के बारे में खुलकर बात करने से भी कभी नहीं कतराती हैं. इसलिए, उनकी लाइफ अक्सर उनके प्रोफेशनल कामों की तरह ही सबका ध्यान खींचती है. कई साल पहले, कंगना रनौत कथित तौर पर आदित्य पंचोली के साथ रिलेशनशिप में थीं. अभिनेता शादीशुदा थे और ज़रीना वहाब से उनके बच्चे भी थे. सालों बाद, उन्होंने ऋतिक रोशन को डेट करने का दावा किया, उनके भी दो बेटे हैं. कंगना रनौत पर ट्रोल्स ने आरोप लगाए कि वह ‘शादीशुदा पुरुषों के पीछे पड़ी हैं  जिनके बच्चे हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने इन आरोप पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

शादीशुदा एक्टर्स को डेट करने के आरोप पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल हाल ही में हॉटरफ्लाई संग बातचीत में, कंगना ने इस आरोप का जवाब दिया और बताया कि कैसे समाज हमेशा एक महिला को आंकने और दोष देने में जल्दबाजी करता है. उन्होंने कहा, “जब आप संग और महत्वाकांक्षी होते हैं, और एक शादीशुदा और बच्चों वाला पुरुष आप पर डोरे डालता है, तो आप ही हैं जो किसी रिश्ते में किसी के प्यार में पड़ रही हैं.”

उन्होंने कहा, “यह पुरुष की गलती नहीं है, लोग हमेशा महिलाओं को दोषी ठहराने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं. रेप विक्टिम को देखिए, जिन्हें खास तरह के कपड़े पहनने या देर रात तक बाहर रहने के लिए दोषी ठहराया जाता है. ये सब गलत मानसिकता के प्रतीक हैं.”

 


कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली पर लगाए थे आरोप
2000 के दशक की शुरुआत में रूमर्स थे कि आदित्य पंचोली का कंगना के साथ अफेयर था. हालांकि, 2019 में कंगना ने आदित्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने उन पर दुर्व्यवहार और रेप का आरोप लगाया.इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना ने दावा किया कि उन्होंने ज़रीना से भी मदद मांगी थी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य ने उनके मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. कथित तौर पर जब वे दोनों रिलेशनशिप में आए थे, तब कंगना केवल 17 साल की थीं, इसलिए आदित्य पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया गया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कंगना के हवाले से कहा गया है, “मैं उनकी बेटी से एक साल छोटी हूं. मैं नाबालिग थी. मेरे लिए, यह सब बिल्कुल नया था – वह दुनिया जिसमें मैं आई थी. मुझे याद है कि मैं उनकी पत्नी के पास गई और उनसे मिली, और मैंने सोचा, ‘प्लीज़ मुझे बचा लो! मैं आपकी बेटी से छोटी हूं. मैं नाबालिग हूं और मैं अपने माता-पिता को नहीं बता सकती.”

ऋतिक रोशन को डेट करने का किया था दावा
ऋतिक रोशन की बात करें तो, अभिनेत्री ने अक्सर दावा किया है कि कृष 3 की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. तब तक ऋतिक का तलाक हो चुका था. हालाँकि, अभिनेता ने कई मौकों पर कंगना के दावों का खंडन किया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, ऋतिक ने कहा था, “मेरा उस महिला (कंगना) के साथ कोई सीधा कानूनी मामला नहीं है, और मैं ऐसा इसलिए नहीं कर सकता क्योंकि भारत में किसी पुरुष का पीछा नहीं किया जा सकता.”

कंगना रनौत वर्क फ्रंट
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार इमरजेंसी में देखा गया था. उन्होंने इस फिल्म में अहम रोल निभाने के साथ इसका निर्देशन भी किया था. फिलहाल एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.

ये भी पढ़ें:-पहले ही दिन ‘कुली’ की तबाही से थर्राया बॉक्स ऑफिस, साल की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को दी मात, बनाया ये तगड़ा रिकॉर्ड



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button