जवानी में बला की हसीन दिखती थीं बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद, तस्वीरें देख खुली रह…

‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत हो चुकी है और इस बार कई मशहूर चेहरे इस शो का हिस्सा बने हैं. इन्हीं में से एक हैं कुनिका सदानंद. शो में उनका गेमप्ले काफी शानदार माना जा रहा है और दर्शक उन्हें पसंद भी कर रहे हैं. अगर आपने 90 के दशक की फिल्में और टीवी सीरियल देखे हैं, तो कुनिका का चेहरा आपके लिए अनजाना नहीं होगा. उस दौर में वह सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थीं.
कुनिका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. धीरे-धीरे वह 90 के दशक की सबसे मशहूर टेलीविजन अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगीं. उनकी नज़रें, तीखे नैन-नक्श और दमदार आवाज़ की वजह से उन्हें ज़्यादातर निगेटिव या ग्रे शेड वाले रोल ऑफर किए जाते थे. उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज़ में काम किया, जिनमें क्राइम और हॉरर बेस्ड शोज़ भी शामिल रहे.
हालांकि कुनिका को ज्यादातर निगेटिव रोल ही मिले, लेकिन उनकी एक्टिंग हमेशा दमदार रही. टीवी पर सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ाया और बड़े पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाई. कुनिका ने कई मशहूर फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा की. वह सलमान खान की फिल्म जुड़वा में दिखाई दी थीं और ‘हम साथ साथ हैं’ में भी उनका किरदार दर्शकों को खूब याद रहा.
कुनिका ने अपने करियर में हर किरदार को पूरे शिद्दत के साथ किया. वह ज्यादातर सपोर्टिंग रोल में नजर आईं, लेकिन अपने अभिनय से हमेशा छाप छोड़ी. एक्टिंग के अलावा उन्होंने बिजनेस की दुनिया में भी कदम रखा और वहां भी सफलता हासिल की. आज वो एक स्पा और सैलून चेन की मालिक हैं. हालांकि प्रोफेशनल लाइफ में उन्होंने खूब तरक्की की, लेकिन पर्सनल लाइफ उतनी अच्छी नहीं रही. प्यार और रिश्तों में उन्हें वह सफलता नहीं मिल सकी, जो उनके करियर में मिली.
कुनिका की पहली शादी एक मारवाड़ी परिवार में हुई थी, जो उनसे 13 साल बड़े थे. शादी के बाद उन्हें एक बेटा भी हुआ. हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और करीब ढाई साल बाद ही दोनों अलग हो गए. इसके बाद बेटे की कस्टडी को लेकर लंबे समय तक कानूनी लड़ाई चली. लगभग 8 साल बाद उनके बेटे ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया.
पहली शादी टूटने के बाद कुनिका ने दोबारा शादी की और एक रिश्ते में लिव-इन में भी रहीं, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सका. बाद में उन्होंने खुद यह स्वीकार किया कि उनका नाम मशहूर सिंगर कुमार सानू के साथ जुड़ा था और दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. यह रिश्ता उस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी चर्चा का विषय भी रहा. फिलहाल, कुनिका अपनी निजी जिंदगी में अकेली हैं और एक सिंगल मदर के तौर पर अपने बच्चे की परवरिश कर रही हैं.
कुनिका एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वकील, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने अपने करियर में एक्टिंग के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी कई काम किए हैं. 90 के दशक में वह टीवी की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं. उस दौर में उनका फैशन सेंस भी काफी चर्चित रहा. वह अक्सर डिजाइनर और ट्रेंडी ड्रेसेज़ पहनती थीं, जिन्हें देखकर लोग उनके स्टाइल के दीवाने हो जाते थे.
कुनिका इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं, जहां उनका गेमप्ले काफी मजबूत माना जा रहा है. साथ ही वह शो के बाहर भी कई नए प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई हैं, जिन पर वह बिग बॉस खत्म होने के बाद काम करेंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह बिग बॉस के घर में कितने समय तक टिक पाती हैं और दर्शकों का मनोरंजन करती रहती हैं.
Published at : 03 Sep 2025 08:19 PM (IST)