Main accused in the murder of a youth in Lakhsar has been arrested Hanumangarh Rajasthan |…

हनुमानगढ़ के लखासर में फायरिंग कर युवक की हत्या करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
हनुमानगढ़ के लखासर गांव में 18 मई को दिनदहाड़े हुई युवक महावीर बिश्नोई की हत्या के मामले में तीन महीने से फरार चल रहे मुख्य आरोपी सुमित बिश्नोई को पुलिस ने पंजाब के डेरा बस्सी से पकड़ लिया था। गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली
.
हत्या की प्लानिंग फोन कॉल से शुरू हुई थी
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, 18 मई की सुबह महावीर अपने पिता बनवारीलाल के साथ घर पर चाय पी रहा था। तभी उसके मोबाइल पर सुमित बिश्नोई का फोन आया। सुमित ने महावीर को घर से बाहर बुलाया। महावीर जैसे ही घर से कुछ दूरी पर शिवलाल के घर के पास पहुंचा, तो सुमित और उसके दो साथी बाइक पर वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली महावीर के सीने और गर्दन पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू किया सघन जांच अभियान
वारदात के तुरंत बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 5 नाबालिग हैं। सभी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में पेश की जा चुकी है।
50 हजार का इनामी था मुख्य आरोपी सुमित बिश्नोई
मुख्य आरोपी सुमित बिश्नोई वारदात के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
पंजाब में छिपा था, मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया
5 अगस्त को गोलूवाला थाना प्रभारी हरबंशलाल को सूचना मिली कि सुमित डेरा बस्सी (पंजाब) में छिपा हुआ है। पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और पंजाब पुलिस के सहयोग से आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी गई। इस दौरान सुमित ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।
पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया
पंजाब पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर डेरा बस्सी थाने में केस दर्ज किया और उसे पटियाला जेल भेजा गया। वहां से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उसे गोलूवाला थाने में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया है।
पुलिस कर रही है गहन पूछताछ
सुमित से हत्या की साजिश, हथियारों की व्यवस्था और अन्य आरोपियों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस केस में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।