2 lakhs looted from a finance company employee Dholpur Rajasthan | फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से…

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने कट्टा दिखाकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से की दो लाख की लूट।
धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। भारत फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले मनोज कुमार से दो बदमाशों ने कट्टा दिखाकर 2.08 लाख रुपए और बायोमैट्रिक मशीन लूट ली।
.
थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित मनोज कुमार बसेड़ी ब्रांच से अपनी स्पलेंडर प्लस बाइक से वाजिदपुर, नयागांव, जोगीपुरा, होलीपुरा और तांतपुर गांव से पैसे कलेक्ट करने गए थे। उन्होंने सभी गांवों से कुल 2,08,265 रुपए जमा किए।
शाम को जब वह बसेड़ी लौट रहे थे, गांव सिहोली में पीछे से आए दो बदमाशों ने उनकी बाइक को धक्का दे दिया। बदमाशों ने कट्टा दिखाकर उनका बैग छीन लिया। बैग में जमा किए गए रुपए और बायोमैट्रिक मशीन थी। लूट के बाद बदमाश जारगा की तरफ फरार हो गए। बदमाशों ने मनोज का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
मनोज आगरा के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के डाडा घुसियाना गांव के रहने वाले हैं। वह पिछले तीन साल से भारत फाइनेंस कंपनी में काम कर रहे हैं और बसेड़ी में उन्हें काम करते हुए तीन महीने हो गए हैं।