ईद पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं, ये सिंपल डिजाइन लगेंगे काफी खूबसूरत

ईद (Eid e Milad) का त्योहार सिर्फ इबादत और खुशियों का दिन ही नहीं होता, बल्कि सजने-संवरने और अपनी खूबसूरती को निखारने का भी खास मौका होता है. इस दिन महिलाएं नई ड्रेस, ज्वेलरी और परफ्यूम्स के साथ-साथ हाथों में मेहंदी लगाने का भी शौक रखती हैं. मेहंदी की खुशबू और इसके डिजाइन हाथों को खूबसूरत बनाते हैं और त्योहार की रौनक को दोगुना कर देते हैं.
कई बार समय की कमी या भारी-भरकम डिजाइन की वजह से महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं कि कौन-सा पैटर्न चुनें. अगर आप भी इस ईद पर सिंपल और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो यहां दिए गए 5 आसान आइडियाज आपके काम आएंगे.
सिंपल अरेबिक डिजाइन
फूलों और बेलों से बना अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहा है. इसमें बड़े-बड़े फूलों के साथ पत्तियों की बेल बनाई जाती है, जो हाथ की हथेली से लेकर कलाई तक जाती है. यह डिजाइन देखने में बेहद आकर्षक लगता है और ज्यादा समय भी नहीं लेता.
फिंगर टिप्स डिजाइन
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो फिंगर टिप्स मेहंदी डिज़ाइन सबसे बेहतर ऑप्शन है. इसमें सिर्फ उंगलियों के ऊपरी हिस्से पर छोटे-छोटे पैटर्न बनाए जाते हैं. डॉट्स, लाइन्स और छोटे-छोटे फूलों का कॉम्बिनेशन इसे स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देता है.
चांद स्टाइल सिंपल डिज़ाइन
आप चाहें तो चांद की तरह मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं. जो हथेली के बीचोंबीच बेहद खूबसूरत लगता है. इसके चारों तरफ हल्की-फुल्की डिटेलिंग और उंगलियों पर छोटे पैटर्न इसे और भी आकर्षक बना देते हैं. यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ बहुत एलिगेंट दिखता है.
बेल पैटर्न वाला डिजाइन
अगर आपको ज्यादा भारी डिजाइन पसंद नहीं हैं तो बेल पैटर्न एक शानदार विकल्प है. हथेली के एक कोने से शुरू होकर यह बेल उंगलियों या कलाई तक बनाई जाती है. इसमें सिर्फ लाइन्स और पत्तियों का काम होता है, जो हाथों को एक सॉफ्ट और डेलीकेट लुक देता है.
आधा हाथ कवर डिजाइन
कुछ महिलाएं चाहती हैं कि उनका हाथ ज्यादा खाली न दिखे लेकिन डिजाइन भी ज्यादा जटिल न हो. ऐसे में आधा हाथ कवर डिजाइन परफेक्ट है. इसमें आधी हथेली और उंगलियों पर सिंपल पैटर्न बनाकर बाकी हाथ को खाली छोड़ दिया जाता है. यह देखने में बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी लगता है.