कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा के सास-ससुर? बहू पर लुटाते हैं बेटे से भी ज्यादा प्यार

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ 23 जून, 2024 को शादी की थी. शादी से पहले इस जोड़े ने सात साल तक डेट किया था.आज दोनो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चे में रहतें हैं.
सोनाक्षी और जहीर अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आये थे और इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े फैंस के कई सवालों के जवाब दिए.
एक यूजर ने पूछा कि क्या एक फेमस पर्सनैलिटी की बेटी होने के बाद उन्हें अपने ससुराल में अलग महसूस होता है?
सोनाक्षी ने जवाब देते हुए कहा, “एक बेटी के रूप में, मुझे अपने घर में बहुत लाड़-प्यार मिला.लेकिन मेरे ससुराल में, वे मुझे बेटी से भी बढ़कर मानते हैं.”
सोनाक्षी ने कहा कि वह इतने अच्छे ससुराल वाले पाकर ब्लेस है, और उनके सास-ससुर उनके साथ उनके माता-पिता की तरह ही व्यवहार करते हैं.
शादी के बाद से ही उनके ससुराल वाले भी लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी को उनके सास-ससुर अपने बेटे से भी ज्यादा प्यार देते हैं. यही वजह है कि अक्सर उनकी बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है.
दोनों कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चे में रहते हैं, वो अक्सर अपनी फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, फैंस उनकी वीडियो को खूब प्यार देते हैं.
Published at : 03 Sep 2025 02:06 PM (IST)
Tags :