A girl was raped for 3 years on the pretext of marriage | शादी का झांसा देकर 3 साल तक युवती से…

अजमेर में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर 3 साल तक पीड़िता से रेप किया। पीड़िता ने आरोपी पर मुस्लिम धर्म अपनाने और बुर्खा पहनने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज
.
आदर्श नगर थाना पुलिस के अनुसार 29 साल की पीड़िता की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि एक युवक से उसकी 3 साल पहले पहचान हुई थी। जो उसे शादी का झांसा देकर 3 साल से रेप कर रहा है। 2 बार प्रेग्नेंट होने पर उसे दवाई देकर अबॉर्शन करवा दिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब भी उसने शादी के लिए कहा तो सिर्फ उसे आश्वासन दिया गया। आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह सिर्फ उसका इस्तेमाल कर रहा था। अगर उसके साथ शादी करनी है तो मुस्लिम धर्म अपनाना होगा और बुर्खा पहनना पड़ेगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।