राज्य

Jaipur City Co-Commissioner will make the country’s safest city | देश का सबसे सुरक्षित शहर…

राजधानी जयपुर की पुलिस पूरे प्रदेश के लिए नजीर होगी इसलिए राजधानी की पुलिस को कड़ी मेहनत से काम कर ने की जरूरत है। ये कहना है डीजीपी राजीव शर्मा का।

.

डीजीपी राजीव शर्मा ने राजस्थान पुलिस का मुखिया बनने के बाद पहली बार जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में समीक्षा बैठक ली । करीब 5 घंटे तक चली लंबी बैठक में डीजीपी राजीव शर्मा ने जयपुर शहर में कानून व्यवस्था और अपराधों की समीक्षा की । बैठक में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित अन्य आलाधिकारी भी मौजूद रहे । बैठक में जयपुर शहर के चारों जिलों में दर्ज अपराधों का आंकड़ा और पुलिस कार्रवाई को लेकर तैयार प्रेजेंटेशन दिया गया। बैठक में डीजीपी राजीव शर्मा ने लंबित प्रकरणों को लेकर नाराजगी जताई और लंबित प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए ।

शहर में अपराधों के आंकड़ो में आई कमी को लेकर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधों में कमी जरूर आई है ,लेकिन अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रहनी चाहिए । उन्होंने कहा जयपुर में हार्डकोर और आदतन बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो । संपत्ति संबंधी अपराधों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि शहर में महिला संबंधी अपराधों में भी कमी आई है। पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसका प्रचार प्रसार किया जाए और हेल्पलाइन नंबर हर महिला तक पहुंचाए जाए जिससे जरूरत के समय उसकी मदद हो सके । शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को लेकर डीजीपी ने सुधार के निर्देश दिए ।

डीजीपी राजीव शर्मा ने बताया कि 5 घंटे तक चली मीटिंग में एसीपी,एडिशनल डीसीपी,डीसीपी,एडिशनल पुलिस कमिश्नर,कमिश्नर के साथ मीटिंग ली। महिला सुरक्षा राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं। उस सम्बंध में पुलिस अधिकारियों से वार्ता की गई। जयपुर में महिला अपराध का ग्राफ गिरा है। जयपुर कमिश्नर एसी व्यवस्था करे जिस से महिलाओं और भी अधिक सुरक्षित महसूस करें, पिछले सप्ताह चले अभियान को निरंतर चलाने की आवश्यकता हैं। क्यों की अभी-भी कई जगहों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी हैं। इस लिए इस ऑपरेशन को निरंतर चलाये जाने के लिए कहा गया हैं। जांच अधिकारी और नफरी की कमी पूरे राजस्थान में है,जरूरत इस बात की है कि उस कमी के बाद भी हम लोग बहतर पुलिसिंग करें।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने डीजीपी मीटिंग के बाद कहा कि जयपुर पुलिस जो काम करेगी वह राजस्थान सरकार और राजस्थान पुलिस की इमेज बनाने वाला काम होगा। अगर जयपुर पुलिस अपने काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही करती है तो वह पूरे राजस्थान पुलिस पर सवाल खड़ा करेगा। इस लिए जयपुर में जो भी पोस्टेड अधिकारी हैं उन पर पर ज्यादा जिम्मेदारी है कि वह न्याय संगत काम करें,परिवादियों को अच्छी तरह से सुन कर उनकी परेशानी का जल्द से जल्द निस्तारण करने की ज्यादा जिम्मेदारी हैं। इस लिए जयपुर कमिश्नरेट में जो भी पुलिस अधिकारी पोस्टेड हैं वह डबल मेहनत करो और राजधानी को ऐसा शहर बनाये जो पूरे इंडिया का सबसे सेफ शहर बने इस केलिए प्रयास शुरू कर दो। हमारी समीक्षा के दौरान जो भी डीजीपी ने सुझाव दिये हैं,उसे लेकर हम कल से ही प्रयास शुूरू करने वाले हैं। हम ने डीजीपी सर को आश्वस्त किया है कि राजस्थान पुलिस का राजस्थान सरकार की उम्मीद पर हम खडे होकर रिजल्ट दे देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button