राज्य

Cyber crime in Jodhpur – 27 lakhs cheated in three cases | जोधपुर में साइबर क्राइम- तीन केस में…

जोधपुर शहर में साइबर फ्रॉड की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर के तीन अलग-अलग थानों में ऐसे ही तीन मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 27.28 लाख रुपए की धोखाधड़ी होना सामने आया है। हैरानी की बात तो ये भी है कि इन वारदातों में शातिर बदमाशों ने एक व्य

.

इमेज सोर्स – AI

केस-1: क्रिप्टो करेंसी निवेश के नाम पर 21.5 लाख लूटे

पहले मामले में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में हबीबुर्रहमान पुत्र मोहम्मद उस्मान, निवासी घासमंडी, जोधपुर के साथ क्रिप्टो करेंसी निवेश के नाम पर 21.5 लाख रुपए की भारी धोखाधड़ी हुई है। पेशे से लोहार कारीगर हबीबुर्रहमान की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार – फेसबुक पर उससे किसी मो. मोहिद नामक व्यक्ति ने संपर्क किया था।

उसने हबीबुर्रहमान को USDT क्रिप्टो करेंसी में निवेश का प्रलोभन दिया। आरोपी ने दावा किया था कि क्रिप्टो में निवेश करने से कम समय में अच्छा मुनाफा हो सकता है। 21 अगस्त को शाम 6:30 बजे एम्स रोड पर उससे पहली बार मुलाकात हुई। वहां एक व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल पर आया और बाद में एक महिला भी दुपहिया वाहन से वहां पहुंची। झांसे में आकर पीड़ित ने 35,000 रुपए दिए, तो शातिरों ने उसे तुरंत ही 2,000 रुपए का मुनाफा देते हुए 37,000 रुपए वापस कर दिए। इससे हबीबुर्रहमान को उन पर भरोसा हो गया।

23 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे, जब हबीबुर्रहमान अपने दोस्त अब्दुल करीम के साथ 21.50 लाख रुपए लेकर एम्स रोड स्थित मंगलम कैफे के पास पहुंचा। वहां मो. मोहिद के कहने पर वे एक सफेद ग्रांड आई-10 कार में बैठे, जिसका ड्राइवर राजीव सिंह बताया गया। करीब 45 मिनट तक उन्हें गाड़ी में घुमाने के बाद जुणावा ढाणी के पास एक सुनसान जगह ले जाया गया। वहां गुजरात नंबर की एक काली स्कॉर्पियो से 2-3 व्यक्ति उतरे और दोनों थैलियां छीनकर ले गए। मो. मोहिद ने 23 अगस्त की रात को चैटिंग डिलीट करके फोन उठाना बंद कर दिया।

इमेज सोर्स – AI

केस-2: बेटी की शादी के 5.39 लाख फर्जी बैंकिंग ऐप से उड़ाए

दूसरे मामले में बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र में 52 वर्षीय घीसुलाल पुत्र भंवरलाल, निवासी टोगी, जिला राजसमंद के साथ 5.39 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है। घीसुलाल सेवानिवृत्त सैनिक हैं और वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के रेक्सको में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए फिक्स डिपॉजिट तोड़कर यह राशि अपने सेविंग अकाउंट में रखी थी।

23 अगस्त को घीसुलाल के पास एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें YONO SBI ऐप डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भेजा था। अनजाने में घीसुलाल ने उस फर्जी लिंक से ऐप डाउनलोड कर लिया। 1 सितंबर को जब उनके फोन पर मैसेज आए, तो पता चला कि उनके दोनों बैंक खातों से पैसे निकाले गए हैं। पहले खाते से 5 लाख रुपए और दूसरे खाते से 39,000 रुपए कुल मिलाकर 5.39 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई। घीसुलाल इन खातों का पिछले 10 साल से उपयोग कर रहे थे।

इमेज सोर्स – AI

केस-3: फर्जी ट्रैफिक चालान से महिला के साथ धोखाधड़ी

तीसरे मामले में प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रिदम माथुर (38) पत्नी अनिरुद्ध माथुर, निवासी सूथला के साथ फर्जी ट्रैफिक चालान के नाम पर 49,900 रुपए की धोखाधड़ी हुई है। माथुर की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार – 30 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे के आसपास रिदम माथुर के पास व्हाट्सऐप पर उनकी गाड़ी के चालान से संबंधित एक फर्जी मैसेज आया।

जब उन्होंने उस मैसेज पर क्लिक किया तो साइबर अपराधियों ने उनसे आधार कार्ड और PAN कार्ड की जानकारी मांगी। यह जानकारी देने के तुरंत बाद उनका फोन हैक हो गया। उसी दिन शाम 6:47 बजे अज्ञात शातिरों ने उनके एचडीएफसी अकाउंट से 49,900 रुपए किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए। पीड़िता ने तुरंत बैंक की हेल्पलाइन 1900 पर शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button