राज्य

Discussion on opening the gates of Jawai Dam in the meeting | पाली में जवाई बांध का गेज पहुंचा…

पाली जिले के सुमेरपुर स्थित डाक बंगले में एसडीएम सुमेरपुर जवाई बांध को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए।

पाली जिले के जवाई बांध के डाक बंगले पर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें जवाई बांध में लगातार हो रहे पानी की आवक को देखते हुए इसके गेट खोलने की स्थिति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही बांध के गेट खोलने पर आस-पास के कौन-कौन से गांव प्रभावित होंगे, उन गा

.

जवाई बांध नहर खंड सुमेरपुर के अधिशासी अभियंता राज भरायत ने बताया कि मंगलवार को एसडीएम सुमेरपुर कालूराम कुमार की अध्यक्षता डाक बंगले में बैठक हुई। जिसमें जवाई बांध के गेट खोले जाने की स्थिति में जवाई नदी के आसपास बसे प्रभावित होने वाले गांव की सूची तैयार की गई। आपातकालीन स्थिति में नदी में अत्यधिक मात्रा में पानी आने पर क्या एक्शन प्लान रहेगा, इस पर विचार किया गया। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी शिवगंज, तहसीलदार सुमेरपुर एवं शिवगंज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुमेरपुर एवं शिवगंज, विकास अधिकारी सुमेरपुर एवं शिवगंज और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सेई बांध से आ रहा लगातार पानी बता दें कि 7 जुलाई 2025 को सेई टनल के गेट खोले गए थे, तब से लगातार सेई बांध से जवाई बांध मे पानी आ रहा है। सेई बांध के अलावा जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश होने के कारण पानी की अच्छी आवक हो रही हैं। प्रतिदिन लगभग 200 Mcft पानी की आवक जवाई बांध में हो रही है। आने वाले दिनों में बरसात एवं नदी में पानी की आवक को ध्यान मे रखते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग पाली एवं मुख्य अभियंता जोधपुर से विचार विमर्श कर जवाई बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button