Former CM Vasundhara Raje reached the Colonel’s native village | राजे बोलीं-कर्नल के जीवन से…

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को मोहनगढ़ गांव पहुंचकर कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। इस दाैरान राजे ने युवाओं को कर्नल के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान कर्नल के पैतृक गां
.
गौरतलब है कि राजे मंगलवार को करीब 1 बजे जोधपुर से सड़क मार्ग द्वारा पोकरण होते हुए मोहनगढ़ गांव पहुंची। इस दौरान पोकरण में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत भी किया। बता दें कि कर्नल सोनाराम चौधरी को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वसुंधरा राजे ने ही भाजपा में शामिल करवाया था।
कर्नल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा- कर्नल साहब और हमारा काफी लंबा रिश्ता था। उन्होंने सम्मान और प्यार भी दिया। उन्होंने अपने लम्बे राजनैतिक करियर में लोगों के खूब काम किए। आज जो भी यहां विकास दिख रहा है इसका भी क्रेडिट उनको ही जाता है। उनकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं हो पाएगी। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
पोकरण में हुआ स्वागत
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मंगलवार को पोकरण में स्वागत किया गया। वे जोधपुर से सड़क मार्ग से बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ जा रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ उनका अभिनंदन किया।
पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी ने ग्रामीण परंपरा के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री को 200 रुपए का नोट दिया। जैसलमेर के पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, गुलाबसिंह गड़ी, जुगल किशोर व्यास और व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश व्यास समेत कई नेता मौजूद रहे। पंडित अजय व्यास ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें लोक देवता रामदेव की तस्वीर भेंट की।
वसुंधरा राजे ने कर्नल सोनाराम चौधरी के परिवारजनों को सांत्वना दी।