Dispute over rain water in Dausa | दौसा में बारिश के पानी को लेकर 2-गांवों में विवाद: डोलिका और…

दौसा में बारिश के पानी को लेकर दो गांवों के बीच विवाद हो गया।
दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में बारिश के पानी को लेकर दो गांवों के बीच विवाद हो गया। घटना के दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
.
दरअसल, विवाद डोलिका और राजवास गांव के बीच का बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि राजवास गांव में अनधिकृत रूप से एनिकट बनाकर डोलिका बांध में आने वाले बारिश के पानी को रोक दिया गया, जबकि पूर्व में ऐसा नहीं था और डोलिका बांध में हमेशा बारिश का पानी आता था।
लेकिन जब से राजवास गांव में दीवार लगाकर पानी रोका गया, तब से बांध में पानी की आवक नहीं हो रही। ऐसे में हर बार बारिश के पानी को लेकर दोनों गांव आमने-सामने होते हैं और इस बार भी बारिश के पानी को लेकर विवाद हो गया है। ऐसे में विवाद के स्थायी समाधान को लेकर पाइप डालने का काम किया जा रहा है। मौके पर बडी तादाद में लोगों की भीड़ जुट गई, जहां एहतियातन पुलिस जाप्ता भी तैनात है।
भंडारी बांध के पानी को लेकर भी सौंपा ज्ञापन भंडारी बांध में पानी की आवक बंद होने के मामले में 25 अगस्त को ग्रामीणों ने सिकराय एसडीएम का ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। बताया था कि भंडारी बांध करीब 25 साल से खाली पड़ा हुआ है। जिससे 20 किमी क्षेत्र में बसे 40 से ज्यादा गांवों का जलस्तर लगातार गहराता जा रहा है।
लोगों का कहना था कि फसलों की सिंचाई तो दूर प्यास बुझाने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। मोरोली बांध से निकलने वाला पानी माधोसागर एवं भंडारी बांध के लिए पहुंचता है, लेकिन कैचमेंट एरिया व नदी क्षेत्र में लोगों ने जगह-जगह अवैध एनीकट एवं मिट्टी की दीवार लगाकर पानी की आवक को बंद कर रखा है। ऐसे में अवरोध हटाए जाने चाहिए।