Five RPS became IPS, husband and wife became IPS together | पांच RPS अधिकारियों का प्रमोशन:…

राजस्थान के पांच आरपीएस अधिकारी IPS पद पर प्रमोट हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। प्रमोट होने वाले आरपीएस अधिकारियों में पीयूष दीक्षित, विश्नाराम, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, कमल शेखावत और अवनीश कुमार शर्मा शामिल हैं।
.
सभी 1998 बैच के आरपीएस अधिकारी हैं। इन्हें साल 2024 के खाली पदों पर प्रमोशन मिला है। पिछले महीने 21 अगस्त को दिल्ली में चयन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें इनका चयन हुआ था। जिसके बाद आज केंद्रीय गृहमंत्रालय ने इनके प्रमोशन की अधिसूचना जारी कर दी।
एसओजी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार शर्मा भी आईपीएस पद पर प्रमोट हुए हैं।
पति-पत्नी एक साथ बने आईपीएस प्रमोट होने वाले अधिकारियों में पति-पत्नी भी शामिल हैं। एसीबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल शेखावत पति-पत्नी हैं। ये दोनों एक साथ आरपीएस अधिकारी बने थे। वहीं अब दोनों एक साथ प्रमोट होकर आईपीएस बन गए हैं।
इनके साथ ही प्रमोट होने वाले पीयूष दीक्षित, इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विश्नाराम, एसीबी में एडिश्नल एसपी और अवनीश कुमार शर्मा, एसओजी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं।