बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने स्ट्रीट डॉग्स को गोद लेकर दिया उन्हें नया जीवन, बनाया अपने परिवार का…

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम रवीना टंडन का है. अक्सर ही एक्ट्रेस को जानवरों के वेलफेयर के लिए आवाज उठाते देखा गया है. उन्होंने भी एक स्ट्रीट डॉग गोद लिया है जिसका नाम उन्होंने कडल रखा है. साथ ही उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स को गोद लेने की अपील भी की है.
जॉन अब्राहम को भी जानवरों से बहुत लगाव है. उन्होंने 2016 में स्ट्रीट डॉग अडॉप्ट कर उसका नाम बैले रखा था.
इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित का नाम भी शुमार है. उन्होंने भी एक पेट डॉग गोद लिया था और अक्सर ही एक्ट्रेस अपने पेट के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.
रणदीप हुड्डा ने स्ट्रीट डॉग अडॉप्ट कर उसका नाम कैंडी रखा है. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि महंगी ब्रीड लेने के बजाय स्ट्रे डॉग्स को एडॉप्ट करें.
आदित्य रॉय कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने अपने फॉर्महाउस के पास से एक स्ट्रीट डॉग को रेस्क्यू किया था.
फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर ने भी स्ट्रीट डॉग को गोद लिया था. एक्टर अक्सर ही अपने पेट टायसन के साथ तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं.
इस लिस्ट में ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन का नाम भी शुमार है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि एक गाड़ी के नीचे से एक स्ट्रे डॉग पाया गया है. इसके बाद एक्टर ने इसे अडॉप्ट कर अपने साथ रखा है. ऋतिक रोशन के पेट डॉग का नाम मोगली है.
Published at : 15 Aug 2025 09:24 AM (IST)