मनोरंजन

मौत के 32 साल बाद हुआ दिव्या भारती का पुनर्जन्म! वायरल वीडियो देख फैंस का चकराया दिमाग

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती ने छोटी सी उम्र में वो स्टारडम हासिल कर लिया था. जिसके लिए स्टार्स सालों मेहनत करते हैं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. तीन साल पर्दे पर राज करने के बाद एक्ट्रेस की महज 19 साल की उम्र में मौत हो गई. इस खबर से हर कोई सन्न रह गया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो देख यूजर्स को फिर से दिव्या की याद सताने लगी है. जानिए पूरा मामला क्या है…

वीडियो देखकर चकराया फैंस का दिमाग

दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. वो एक लड़की का है. ये लड़की नैन-नक्श में हूबहू दिव्या भारती की तरह ही लग रही है. इसे देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. इस लड़की की सिर्फ शक्ल ही नहीं बाल भी दिव्या की तरह ही कर्ली है. लड़की का नाम निशा है. जो इंस्टा पर रील्स बनाती हैं. यूजर्स को अब निशा में दिव्या दिखाई देने लगी है. ये देखकर लग रहा है कि 32 साल बाद दिव्या का पुनर्दजन्म हो गया है.


16 की उम्र में दिव्या ने शुरू की थी एक्टिंग

दिव्या भारती ने महज 16 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. साउथ में नाम कमाकर वो बॉलीवुड में आई थी. उनकी पहली फिल्म सनी देओल के साथ ‘विश्वाआत्मा’ थी. जिसका गाना ‘सात समंदर’ आज भी फैंस को फेवरेट हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी और कुछ ही वक्त में टॉप एक्ट्रेस बन गई. उनके पास ढेरों फिल्मों के ऑफर थे. जब एक्ट्रेस की मौत हुई थी. तो वो कुछ फिल्में शूट कर रही थी. जिसे बाद में दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ पूरा किया गया.

19 साल की उम्र में हुई थी एक्ट्रेस की मौत

बता दें कि दिव्या भारती ने 18 साल की कम उम्र में ही साजिद नाडियावाला के साथ गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी. फिर 19 की उम्र में घर की बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई. हालांकि आज भी ये एक रहस्य है कि वो बालकनी से गिरी कैसे.

ये भी पढ़ें – 

सेलिब्रिटीज का घर सजाने के लिए कितनी फीस लेती हैं गौरी खान, जानकर उड़ जाएंगे होश

 

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button