राष्ट्रीय

‘भ्रष्टाचार से जुड़े 23 मामलों में कई विभागों में नहीं मानी गई हमारी सलाह’, केंद्रीय सतर्कता…

केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि 23 ऐसे मामले हैं जहां सरकारी विभागों ने भ्रष्टाचार के सिलसिले में उसकी सलाह की काफी हद तक अनदेखी की. उसने कहा कि इनमें से सबसे अधिक पांच मामले रेल मंत्रालय तथा दो-दो मामले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (EESL) से संबद्ध हैं.

आयोग का कहना है कि एक-एक मामला दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण (DPA), भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), भारतीय विमान पत्तनम प्राधिकरण (AAI), आईडीबीआई बैंक लिमिटेड और इंडियन ओवरसीज बैंक से संबंधित था.

आयोग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2024 में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC), ‘कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI)’, ‘मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (MECL)’, ‘सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL)’, सीमा सड़क संगठन (BRO), प्रसार भारती और जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा उसकी सलाह नहीं मानने के एक-एक मामले का भी हवाला दिया.

प्रशासन में शुचिता सुनिश्चित करने वाली इस संस्था की हाल में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोग की सलाह नहीं मानने से सतर्कता प्रक्रिया दूषित होती है और सतर्कता प्रशासन की निष्पक्षता कमजोर होती है. केंद्रीय सतर्कता आयोग केंद्र सरकार, उसके निगमों, कंपनियों और सोसाइटियों आदि के सतर्कता प्रशासन पर अधीक्षण करता है और सतर्कता मामलों पर सलाह देता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोग द्वारा यह सलाह किसी विशेष मामले से संबंधित सभी तथ्यों, दस्तावेजों और अभिलेखों के तर्कसंगत मूल्यांकन के आधार पर दी जाती है, जो संबंधित संगठन उसके संज्ञान में लाता है. रिपोर्ट में कहा गया है, टअधिकतर मामलों में अनुशासनात्मक प्राधिकारियों द्वारा आयोग की तर्कसंगत सलाह को स्वीकार करना, आयोग की सलाह की वस्तुनिष्ठता और निष्पक्षता का संकेत है.ट

रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले अधिकारियों के कुछ मामलों में, या तो आयोग के साथ निर्धारित परामर्श तंत्र का पालन नहीं किया गया या संबंधित प्राधिकारियों ने आयोग की सलाह को स्वीकार नहीं किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button