2,582 recruitment in West Bengal Health Department; Gujarat Anganwadi 9,000 vacancies; Fee…

- Hindi News
- Career
- 2,582 Recruitment In West Bengal Health Department; Gujarat Anganwadi 9,000 Vacancies; Fee Regulation Bill 2025 Passed In Delhi Assembly
6 दिन पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 2,582 पदों पर भर्ती की और गुजरात आंगनवाड़ी में 9,000 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ के सफल परीक्षण की और टॉप स्टोरी में जानकारी दिल्ली विधानसभा में पारित हुए फीस रेगुलेशन बिल 2025 की।
करेंट अफेयर्स
1.यूनियन कैबिनेट ने MERITE स्कीम को लागू करने की मंजूरी दी
8 अगस्त को यूनियन कैबिनेट ने देश भर के 275 संस्थानों में MERITE यानी मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च इम्प्रूवमेंट इन टेक्निकल एजुकेशन स्कीम को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कैबिनेट ब्रीफिंग में MERITE स्कीम को लागू करने की जानकारी दी।
- MERITE स्कीम 175 इंजीनियरिंग संस्थानों और 100 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लागू की जाएगी।
- इस स्कीम को टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में शिक्षा की गुणवत्ता, समानता और सुधार लाने के लिए डिजाइन किया गया है।
- इसे केंद्रीय योजना के रूप में लागू किया जाएगा।
- इसमें अगले 5 वर्षों में कुल 4,200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
- इसमें से 2,100 करोड़ रुपए वर्ल्ड बैंक से कर्ज के रूप में मिलेंगे।
2. एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ का सफल परीक्षण
7 अगस्त को इंडियन रेलवे ने एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ का सफल परीक्षण किया।
मालगाड़ी ‘रुद्रास्त्र’ 4.5 किलोमीटर लंबी है।
- ये परीक्षण पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) मंडल ने 4.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी का किया।
- इस दौरान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के गंजख्वाजा स्टेशन से झारखंड के गढ़वा रोड तक किया गया।
- इस दौरान 209 किमी की दूरी 5 घंटे 10 मिनट में पूरी की।
- तीन लांग होल मालगाड़ी को जोड़ कर बनाए गए रुद्रास्त में 354 वैगन, 6 रैक और 7 इंजन शामिल है।
- हालांकि, विश्व की सबसे लंबी मालगाड़ी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की BHP कंपनी के पास है, जिसकी ट्रेन 7.5 किमी लंबी है।
टॉप जॉब्स
1. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग में 2,582 पदों पर भर्ती
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड की ओर से स्टाफ नर्स के 2,582 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hrb.wb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री।
- वेस्ट बंगाल नर्सिंग काउंसलिंग में फीमेल नर्स मिडवाइफरी के रूप में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
- बंगाली या नेपाली भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 वर्ष
- अधिकतम : 39 वर्ष
- एससी, एसटी : 5 वर्ष की छूट
- ओबीसी : 3 वर्ष की छूट
सैलरी :
- 39,500 – 29,800 रुपए प्रतिमाह
2. गुजरात आंगनवाड़ी में 9,000 पदों पर भर्ती
गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत अन्य के 9,000 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
- आंगनवाड़ी वर्कर : 3000 पद
- आंगनवाड़ी मिनी वर्कर : 2000 पद
- हेल्पर : 4000 पद
- कुल पदों की संख्या : 9000
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 33 साल
सिलेक्शन प्रोसेस :
- मेरिट लिस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
सैलरी :
- 10 हजार रुपए प्रतिमाह
अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. दिल्ली विधानसभा में फीस रेगुलेशन बिल 2025 पास
8 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में फीस रेगुलेशन बिल 2025 पास हो गया है। इसका उद्देश्य दिल्ली के गैर सरकारी स्कूलों में मनमाने तरीके से फीस वृद्धि पर रोक लगाना है।
बिल के पक्ष में 41 और विरोध में 17 वोट पड़े। फोटो- दिल्ली विधानसभा
बहस के दौरान विपक्षी दल की तरफ से संशोधन के लिए 17 प्रस्ताव लाए गए, लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया।
अब विधानसभा में पास होने के बाद बिल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा। मंजूरी के बाद बिल कानून बन कर लागू हो जाएगा।
कानून बन जाने के बाद ये बिल ना केवल प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाएगा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता, न्याय और जवाबदेही भी सुनिश्चित करेगा।
2. NCERT ने मैप विवाद की समीक्षा के लिए एक पैनल गठित किया
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने 13 अगस्त से प्रस्तावित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया। ये परीक्षा अब सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी। रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जल्द ही आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।
SSC ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी
SSC ने अपने ताजा नोटिस में आयोग ने कई मुद्दों पर सफाई भी दी है। आयोग ने नोटिस में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रणाली में कई सुधार लागू किए गए हैं। इसी क्रम में कैंडिडेट्स के लिए आधार वैरिफिकेशन को अनिवार्य किया गया है ताकि नकल और अन्य गड़बड़ियों को रोका जा सके।
24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच हुई सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा 2025 के दौरान तकनीकी और अन्य कारणों से कई कैंडिडेट्स परीक्षा देने से वंचित रह गए। डेटा एनालिसिस करने के बाद में पता चला कि लगभग 55 कैंडिडेट्स के डेटा में खामियां हैं। आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों को 29 अगस्त को दोबारा परीक्षा में शामिल होने का मौका देने का निर्णय लिया है।
इससे पहले SSC फेज 13 परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन का सामना कर रही है।
ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..
—————
सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें