राष्ट्रीय

तेजस्वी यादव और विजय सिन्हा के बाद अब पवन खेड़ा… 2 वोटर आईडी रखने पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Pawan Khera:  दो वोटर आईडी कार्ड को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कार्ड मिलने मिलें हैं. मामले की जांच के लिए दिल्ली चुनाव अधिकारी ने पवन खेड़ा को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है.

भाजपा ने पहले दावा किया था कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी हैं. भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कहा कि खेड़ा का नाम जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र (पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट) और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (नई दिल्ली लोकसभा सीट) की वोटर लिस्ट में दर्ज है.

अमित मालवीय ने कही थी ये बात

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कहा कि पवन खेड़ा का नाम जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र (पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट) और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र (नई दिल्ली लोकसभा सीट) की वोटर लिस्ट में दर्ज है. मालवीय ने कहा, ‘यह अब चुनाव आयोग के लिए जांच का विषय है कि आखिर पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी कैसे हैं और क्या उन्होंने एक से ज्यादा बार मतदान किया. यह चुनावी कानून का खुला उल्लंघन है.’

भाजपा आईटी प्रमुख ने राहुल गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘राहुल गांधी जोर-जोर से ‘वोट चोरी’ की बातें कर रहे हैं, लेकिन यह बताना भूल गए कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया था. अब सामने आया है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय एपिक नंबर हैं.’

पवन खेड़ा ने किया था पलटवार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा, ‘कांग्रेस यही सवाल तो चुनाव आयोग से कर रही है. चुनाव आयोग की प्रक्रिया और काम करने की कार्यशैली पर ही हम सवाल उठा रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अमित मालवीय बार-बार चुनाव आयोग पर जो आरोप लगा रहे हैं, हमारे साथ आकर लगाइए ना. सुबह तो मुझे लगा कि शायद वे कांग्रेस में आ गए हैं, क्योंकि यही सवाल तो हम उठा रहे हैं. मैं चुनाव आयोग से जानना चाहता हूं कि नई दिल्ली विधानसभा में किससे वोट डलवाया जा रहा है. मुझे वहां का सीसीटीवी फुटेज चाहिए. मेरा नाम अब तक उस विधानसभा की वोटर लिस्ट में क्यों है? मैं 2016 में वहां से शिफ्ट हो गया था और नाम कटवाने की पूरी प्रक्रिया पूरी कर दी थी.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button