अन्तराष्ट्रीय

‘टबों में भर लो बाढ़ का पानी, ये अल्लाह की नेमत…’, पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की…

पाकिस्तान के पंजाब, पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांत में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोग परेशान हैं. ये इलाके पानी में डूबे हुए हैं. ऐसे में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इन लोगों को बाढ़ का पानी स्टोर करने और इसे एक आशीर्वाद के तौर पर देखने की सलाह दी है.

ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार (2 सितंबर, 2025) को पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया न्यूज के साथ बात करते हुए कहा कि लोगों को इस पानी को बहाने के बजाए कंटेनर या टबों में भर लेना चाहिए. निचले इलाकों के एक हजार से ज्यादा गांवों में रहने वाले करीब 25 लाख लोग बाढ़ से परेशान हैं. मानसून की बारिश ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पाकिस्तान के केपीके, पीओके और पंजाब प्रांत में इतना पानी बरस रहा है कि ये इलाके पूरी तरह डूब गए हैं.

ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की स्थिति पर कहा, ‘जो लोग बाढ़ को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, सड़कों को ब्लॉक करके बैठे हुए थे उन्हें ये पानी को स्टोर कर लेना चाहिए. किसी टब में इसको स्टोर कर लें. हमें इसे स्टोर करके एक ब्लेसिंग की शक्ल देनी चाहिए. उसके लिए बांध भी बनने चाहिए.’ ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि 10-15 साल लंबे प्रोजेक्ट्स के बजाय छोटे-छोटे डैम बनाए जाने चाहिए.

पाकिस्तान के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के अनुसार पाकिस्तान में जून से मानसूनी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से 31 अगस्त तक 854 लोगों की जान जा चुकी है और 1,100 लोग जख्मी हुए हैं.

मंगलवार को एनडीएमए ने चेतावनी दी थी कि चेनाब नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है और यह मुल्तान तक पहुंच सकता है. वहीं, पंजाब की नदी का जल स्तर भी 5 सितंबर तक पीक पर पहुंच जाएगा, जबकि सतलुज नदी का पानी सुलेमानकी और हेड इस्लाम समेत बैराजों की तरफ बढ़ रहा है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रिलीफ कमीश्मन नबील जावेद ने बताया कि बाढ़ की वजह से 9,99,000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है, 7 लाख 80 हजार जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि 395 रिलीफ कैंप बनाए गए हैं, 392 मेडिकल कैंप और जानवरों के लिए भी 336 वेटनरी कैंप्स की सुविधा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button