राज्य

Admission for classes 9 to 12 is now open till September 16 | क्लास 9 से 12 के एडमिशन अब 16…

प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में क्लास नौ से बारह तक में एडमिशन की लास्ट डेट्स में बार-बार बढ़ोतरी हो रही है। अब तीसरी बार लास्ट डेट में बदलाव करते हुए 16 सितम्बर तक एडमिशन लेने की छूट दी गई है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भी दसवी

.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सोमवार को एक आदेश जारी करके एडमिशन की लास्ट डेट 16 सितम्बर कर दी। इससे पहले ये लास्ट डेट 30 अगस्त थी। ऐसे में 31 अगस्त को किसी भी स्कूल ने एडमिशन नहीं लिया। इस बीच एक बार फिर 16 सितम्बर लास्ट कर दी गई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने भी इसी कारण डेट्स में फेरबदल किया। जब स्कूल में एडमिशन हो रहे हैं तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के फॉर्म भरने की सुविधा भी जरूरी है।

बार-बार क्यों बढ़ रही डेट्स?

दरअसल, शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूल्स को मान्यता देने में लेटलतीफी कर रहा है। बड़ी संख्या में स्कूलों की मान्यता के प्रकरण अभी शेष है। इन स्कूलों में बच्चे हैं, जिन्होंने अब तक किसी अन्य स्कूल में एडमिशन नहीं लिया। लास्ट डेट समाप्त होने पर ये बच्चे न एडमिशन ले सकेंगे और न ही एग्जाम दे सकेंगे। ऐसे में शिक्षा विभाग बार बार डेट्स में फेरबदल कर रहा है।

अब अंतिम अवसर है

हर साल ही शिक्षा विभाग दो से तीन बार लास्ट डेट में फेरबदल करता है। इस बार भी ये तीन बार हाे चुका है। ऐसे में अब 16 सितम्बर के बाद डेट्स में फेरबदल होना मुश्किल है। ऐसे में स्कूल संचालकों को भी अब सावधानी बरतनी होगी।

आठवीं तक सालभर एडमिशन

उधर, कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के एडमिशन पूरे साल होते हैं। इन स्कूलों के लिए लास्ट डेट का कोई महत्व नहीं है। जब भी बच्चा स्कूल जाने की उम्र में आता है, तब उसे एडमिशन दिया जा सकता है। आठवीं तक कोई भी स्कूल डेट्स के कारण स्कूल में एडमिशन नहीं रोक सकती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button