राष्ट्रीय

कोलकाता जा रहा इंडिगो का विमान आसमान में पक्षी से टकराया, वापस नागपुर लौटा

 

Indigo Flight: नागपुर एयरपोर्ट से मंगलवार (2 सितंबर) सुबह कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो का एक विमान पक्षी से टकराने के बाद सुरक्षित लौट आया. हवाई अड्डे के अधिकारियों के मुताबिक, विमान में 160 से 165 यात्री सवार थे. एहतियात के तौर पर विमान को वापस लाया गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान संख्या 6E 812 ने नागपुर से उड़ान भरने के तुरंत बाद पक्षी से टकराने की घटना का सामना किया. पायलटों ने सतर्कता बरतते हुए विमान को वापस नागपुर एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया.

उड़ान को किया गया रद्द

विमान की तकनीकी जांच और रखरखाव की आवश्यकता के चलते उड़ान को मंगलवार के लिए रद्द कर दिया गया. कंपनी ने यात्रियों को जलपान उपलब्ध कराने के साथ ही वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था की है. वहीं, टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों को पूरा किराया वापस किया जाएगा.

 

एअरइंडिया की फ्लाइट को भी करनी पड़ी थी वापसी

रविवार को दिल्ली से इंदौर जा रहे एअर इंडिया के विमान को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, पायलटों को दूसरे इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला था. इसके बाद एटीसी ने तुरंत इमरजेंसी घोषित कर दी और विमान को सुरक्षित उतार लिया गया.

लैंडिंग से पहले ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड और राहत बचाव की टीमें तैयार खड़ी थीं. सभी यात्री सुरक्षित हैं. एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए दूसरा विमान उपलब्ध कराया. इस घटना की जांच डीजीसीए करेगा और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग लगने का संकेत क्यों आया.

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button