खेल

एशिया कप में बिना स्पॉन्सर जर्सी के खेलेगी टीम इंडिया? BCCI के इस अपडेट ने मचाई खलबली

Team India New Sponser Jersey: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जर्सी पर किसी भी स्पॉन्सर का नाम नजर नहीं आ सकता. भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर ड्रीम 11 (Dream 11) का नाम था. भारत सरकार के ऑनलाइन मनी गेमिंग पर कानून बनाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म के बीच डील कॉन्ट्रेक्ट पूरा होने से पहले ही टूट गई है. अब बीसीसीआई को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के लिए नए स्पॉन्सर की तलाश है.

एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर किसका नाम?

एशिया कप के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. वहीं बीसीसीआई ने नेशनल टीम की स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं और इसके लिए रजिस्टर कराने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है. इस बात से ये बात साफ हो जाती है कि एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर किसी भी स्पॉन्सर का होना मुश्किल है. आज मंगलवार, 2 सितंबर से बीसीसीआई ने आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं.

Dream 11 का पत्ता कट

भारत सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लगाम लगाकर Dream 11, Winzo और माय 11 सर्कल समेत सभी फैंटेसी क्रिकेट एप के लिए सख्त कानून बनाए हैं. इसी की वजह से बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच हुआ कॉन्ट्रेक्ट पूरा होने से पहले ही समाप्त कर दिया है. नए कानून के मुताबिक, इन खेलों को बनाने वाली कंपनी के साथ ही प्रचार करने वाले लोगों पर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा. वहीं बीसीसीआई ने इस कानून के आने के बाद साफ किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत सरकार के किसी भी फैसले के खिलाफ नहीं जाएगा.

एशिया कप के लिए तैयार टीम इंडिया

भारत ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में सौंपी गई है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपने-अपने शहरों से ही UAE के लिए रवाना होंगे. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ होगा.

यह भी पढ़ें

Afghanistan vs UAE: UAE के खिलाफ अफगानिस्तान की बड़ी जीत, राशिद खान ने मैच में रचा नया कीर्तिमान, बनाया ये रिकॉर्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button