Google के चीफ साइंटिस्ट का हैरान कर देने वाला दावा, कहा- इस मामले में इंसानों से आगे निकल गए AI…

हर बीतते दिन के साथ AI पहले से ज्यादा स्मार्ट होती जा रही है. कई क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां पर यह इंसानों को पीछे छोड़ चुकी है. गूगल के चीफ साइंटिस्ट जेफ डीन का भी यही मानना है. उनका कहना है कि कई आधुनिक AI मॉडल ऐसी स्टेज पर पहुंच चुके हैं, जिन्होंने कुछ नॉन-फिजिकल कामों में एक आम इंसान को पछाड़ दिया है. बता दें कि कुछ लोगों ने तो यह भी आशंका जताई है कि अगर यही रफ्तार रही तो वो समय दूर नहीं, जब AI इंसान को कंट्रोल करने लगेगी.
डीन बोले- इस मामले में AI ने इंसानों को पछाड़ा
एक पॉडकास्ट में डीन ने उस क्षेत्र के बारे में बताया है, जहां उनके अनुसार, AI ने आम इंसान को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जब भी किसी व्यक्ति को कोई भी ऐसा काम करने को कहा जाता है, जिसके बारे में उसने कभी सुना ही नहीं, उसमें वह संघर्ष करता है. इसकी तुलना में AI मॉडल ऐसी स्थिति को बेहतर तरीके से हैंडल कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे काम में मुश्किल महसूस करते हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया, लेकिन आज कई ऐसे मॉडल हैं, जो अधिकतर चीजों में अच्छा कर रहे हैं.
गलतियों से दूर नहीं है AI- डीन
डीन ने यह भी स्वीकार किया कि भले ही AI कई तरह के काम कर सकती है, लेकिन इससे गलतियां भी होंगी. ये कई चीजों में गलतियां करेगी और यह इंसानों के बराबर नहीं है. हालांकि, इनका उद्देश्य परफेक्शन हासिल करना न होकर अलग-अलग क्षेत्रों के टास्क पूरा करना है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां मशीनें खुद ही साइंटिफिक और इंजीनियरिंग टास्क पूरे खुद को बेहतर कर रही हैं. इंसान को यह काम करने में ज्यादा समय लगता, लेकिन मशीनें खुद ये काम जल्दी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
इस शख्स की 2.5 करोड़ रुपये थी Google में सैलरी, इस वजह से तुरंत छोड़ दिया काम, अब जानिए क्या कर रहा