Crowd of devotees gathered in Jhalawar on Teja Dashami jhalawar Rajasthan | तेजा दशमी पर…

झालावाड़ में तेजाजी के थानकों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
झालावाड़ में तेजा दशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर और आसपास के क्षेत्रों में तेजाजी के थानकों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
.
राड़ी के बाजी रोड स्थित तेजाजी के थानक पर श्रद्धालुओं ने नारियल प्रसाद और कच्चा दूध चढ़ाया। थानक के बाहर मेला लगा, जहां पूजा सामग्री, मनिहारी, चाट-पकौड़ी और फूल मालाओं की दुकानें सजी रहीं। बारिश के बावजूद भक्तों का आना-जाना जारी रहा।
झालावाड़ में तेजा दशमी पर पूजा सामग्री से सजे बाजार।
जिले के बड़ोदिया ग्राम पंचायत के खांडिया मील पर लोक देवता तेजाजी का विशेष मेला लगा। डूंगरगांव, गादिया, असनावर, बालदिया और नयागांव समेत कई गांवों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। एक दिन पहले मंगलपुरा से तेजाजी की शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए राड़ी के बालाजी क्षेत्र स्थित तेजाजी थानक पर पहुंची। रात को यहां धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
श्रद्धालुओं ने घरों में लड्डू-बाटी बनाकर थानकों पर भोग लगाया। तेजाजी महाराज के थानकों पर पूजा-अर्चना का क्रम सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा।