Rajasthan Kota Teja Dashami Crowds at police stations Om Birla offering Laddu Baati,…

कोटा संभाग में तेजा दशमी के मौके पर तेजाजी के मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी का कतारे लगी हुई है। तेजाजी महाराज के मेले का भव्य आयोजन भी जारी है। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें और लड्डू-बाटी के भोग से भरा थानक परिसर, सभी को आकर्षित कर रहा ह
.
कोटा के रंगबाड़ी क्षेत्र,किशोर सागर तालाब, नान्ता, उद्योग नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में आज के दिन मेले का भी आयोजन हो रहा है।तेजादशमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो इन प्राचीन मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं। पशुपालकों द्वारा लड्डू बाटी का भोग लगाया जा रहा जिससे बीमारियों को दूर रखने के लिए चढ़ाए जाते हैं।
लंबी लंबी कतारों में श्रद्धालु
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी इस अवसर पर सभी देशवासियों को तेजा दशमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मंदिरों में दर्शन कर, लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की महानता का जिक्र करते हुए कहा कि लोक देवता हमारे आस्था के प्रतीक है हमेशा गरीबों और वंचित लोगों की सेवा का कार्य इन्होंने किया है। राजस्थान में आज भी लोग उनके प्रति काफी आस्था है। वह गौ माता की सेवा का संकेत देते हैं।
तेजा दशमी के मौके पर रंगबाड़ी स्थित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गौ माता की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमें तेजाजी महाराज के आदर्शों का पालन करते हुए गायों की रक्षा करनी चाहिए।
मदन दिलावर ने समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि कई लोग तेजाजी के दर्शन के लिए प्रसाद चढ़ाने आते हैं, लेकिन वे प्रसाद थैली को सड़क पर फेंक देते हैं। इस कारण गायें इन्हे खा कर बीमार पड़ रही हैं।
जब लोग अपने घर से गायों को बाहर निकाल देते हैं, तो यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनकी रक्षा करें। सड़कों पर घूमती गायों को बूचड़खाने वाले उठाकर ले जाते हैं। गायों को काट देते हैं उन्हें खा जाते हैं और खिला देते हैं और यह हमारे लिए शर्म की बात है। हमें गौ माता के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को समझना होगा।
उन्होंने सभी से अपील की कि हम जीवन का दृढ़ निश्चय करें कि गौ माता को नुकसान नहीं होने देंगे। जैसा तेजाजी महाराज ने किया, हमें भी उसी तरह गौ माता की रक्षा करनी चाहिए। हमें अपने दायित्वों को समझना होगा और गायों की भलाई के लिए काम करना चाहिए गायों की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।