‘मेल एक्टर्स को अच्छी कार और रूम मिलता है’, बॉलीवुड में फीमेल एक्ट्रेस के साथ भेदभाव को लेकर…

एक्ट्रेस कृति सेनन सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. वो टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. हाल ही में उन्होंने मेल एक्टर्स की तुलना में फीमेल एक्ट्रेस संग भेदभाव को लेकर बात की.
कृति ने माना कि कई बार उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ है जिससे उन्हें अपने मेल को-एक्टर्स की तुलना में छोटा महसूस हुआ है.
मेल एक्टर्स की तुलना में भेदभाव को लेकर कृति ने कहा ये
NDTV से बातचीत में उन्होंने कहा, “ऐसा ज्यादा बार नहीं हुआ है. लेकिन छोटी-छोटी बातें जैसे मेल एक्टर को अच्छी कार या अच्छा कमरा मिलना… बात कार की नहीं बल्कि मुझे फीमेल होने के कारण छोटा महसूस न कराने की है. बस बराबरी का दर्जा दो.’
आगे कृति ने कहा, ‘कभी कभी असिस्टेंट डायरेक्टर्स की आदत होती है कि फीमेल एक्टर्स को पहले बुलाते हैं और मेल एक्टर्स के लिए इंतजार करवाते हैं. मैंने उन्हें ऐसा न करने के लिए भी कहा है. माइंडसेट बदलने की जरुरत है.’
इन फिल्मों में दिखीं कृति सेनन
कृति सेनन की बात करें तो उन्होंने फिल्म हीरोपंती से करियर की शुरुआत की है. उन्होंने फिर दिलवाले, राबता, बरेली की बर्फी, लुका छुपी, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्में की. वो हाउसफुल 4, पानीपत, मिमी, हम दो हमारे दो, बच्चन पांडे, शहजादा, गणपथ, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, क्रू जैसी फिल्में की हैं. उन्हें फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. मिमी में वो एक सेरोगेट मदर के रोल में नजर आई थीं.
पिछली बार उन्हें फिल्म दो पत्ती में देखा गया. दो पत्ती को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया था. अब वो तेरे इश्क में और कॉकटेल 2 में नजर आने वाली हैं. कृति की फिल्मों के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड में हुए फेल, फिर बना लिया करोड़ों का एम्पायर, ऐसी जिंदगी जी रहे हैं विवेक ओबेरॉय