राज्य

Selection of Under-16 cricket team in Dungarpur Rajasthan | डूंगरपुर में अंडर-16 क्रिकेट टीम का…

अंडर-16 पुरुष स्टेट चैम्पियनशिप के लिए डूंगरपुर जिले की टीम का चयन ट्रायल 7 सितंबर को।

राजस्थान क्रिकेट संघ की अंडर-16 पुरुष स्टेट चैम्पियनशिप के लिए डूंगरपुर जिले की टीम का चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल 7 सितंबर को सुबह 10 बजे लक्ष्मण मैदान, डूंगरपुर में होगा।

.

जिला क्रिकेट संघ डूंगरपुर के सचिव सुशील जैन ने चयन के मानदंडों की जानकारी दी। केवल वे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनका जन्म 1 सितंबर 2009 से 31 अगस्त 2011 के बीच हुआ है। ट्रायल में सिर्फ जिले के मूल निवासी ही हिस्सा ले सकेंगे।

खिलाड़ियों को ट्रायल के दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे। इनमें कम्प्यूटराइज्ड जन्म प्रमाणपत्र, पिछले तीन वर्षों की मार्कशीट, मूल निवासी प्रमाणपत्र, स्वयं का आधार कार्ड और माता-पिता का आधार कार्ड शामिल हैं।

खिलाड़ियों को निर्धारित समय पर सभी दस्तावेजों के साथ लक्ष्मण मैदान पहुंचना होगा। यह चयन प्रक्रिया राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप के लिए डूंगरपुर की टीम बनाने का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button