झारखंड में भीड़ की दरिंदगी! चोरी के शक में महिला को पीटा, बाल काटे और जूतों की माला पहनाई

झारखंड के गिरिडीह जिले में आभूषण चोरी के शक में एक अधेड़ महिला को पीटा गया, उसके बाल काट दिए और जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डुमरी थाना प्रभारी प्रणित पटेल ने बताया कि रविवार शाम डुमरी प्रखंड के पिपराडीह गांव में नागेश्वर यादव के परिवार के सदस्यों ने आभूषण चोरी का आरोप लगाते हुए 36-वर्षीय महिला से मारपीट की, जबरन उसके बाल काट दिए और उसे जूतों की माला पहनाकर घुमाया।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 सीरीज से हुए बाहर
पटेल ने कहा, ‘‘हमें इस मामले की जानकारी सोमवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मिली और हमने उस महिला से संपर्क किया, जिसके बाद उसने शाम को शिकायत दर्ज कराई। हमने परिवार की चार आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। हमने उनकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’
अधिकारी ने बताया कि महिला के किसी भी चोरी की घटना में शामिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है और उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है।
पटेल ने कहा, ‘‘हम आरोपी महिलाओं, रेखा देवी, होरली देवी, बिंदा देवी और भानुमति देवी से पूछताछ कर रहे हैं। हमले में घायल हुई महिला को डुमरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। उसकी शिकायत के आधार पर हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।’’
पीड़ित महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी नागेश्वर यादव समेत दो पुरुषों और छह महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें: वोटर अधिकार यात्रा में गुम हुई बाइक! राहुल गांधी ने खोई बाइक के बदले दी नई पल्सर, दरभंगा के युवक का जीता दिल
पुलिस ने बताया, ‘‘पीड़ित महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि नागेश्वर यादव और उसके परिवार के सदस्यों ने उसे घर से जबरन घसीटा और उस पर रेखा देवी और होरली देवी के हार और अन्य आभूषण चुराने का आरोप लगाया।’’
उसने कहा, ‘‘इसके बाद आरोपियों ने महिला को पीटना शुरू कर दिया और आभूषण लौटाने की बात कहने लगे। जब उसने इस बारे में कोई भी जानकारी न होने की बात कही तो उन्होंने उसके बाल काट दिए और उसे चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया।