राज्य

4.50 lakhs looted from retired employee in the name of marriage | रिटायर्ड कर्मचारी से शादी के…

अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में महिला सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के कब्जे से हड़पे साढ़े 4 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

.

पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले का मुख्य आरोपी दलाल अनिल उदयपुर निवासी है। मंगलवार को मामले का खुलासा जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया की ओर से किया गया।

तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले का मुख्य आरोपी दलाल अनिल उदयपुर निवासी है।

जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया ने बताया कि 30 अगस्त 2025 को उदयपुर निवासी रिटायर्ड गार्ड शोभालाल माली(60) की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि 2 महीने पहले उसके मित्र छगनलाल माली ने उदयपुर निवासी अनिल जैन से मुलाकात करवाई थी। अनिल ने बेटे की शादी के करवाने के लिए प्रस्ताव रखा था। झारखंड के धनबाद में रहने वाली गरीब परिवार की लड़की से शादी करवाने के लिए कहा था। अनिल ने लड़की की फोटो मोबाइल पर दिखाई और 2 लाख विवाह स्थल करवाने के नाम पर लिए।

पीड़ित ने बताया कि 30 अगस्त को हमें लड़की से मिलवाने के लिए फोन कर अजमेर रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया। लड़की के गहने और रिसेप्शन के लिए साढ़े 4 लाख रुपए साथ लाने के लिए कहा था। अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो अनिल जैन ने साढ़े 4 लाख रुपए नगद ले लिए और कहां की गाड़ी पार्किंग में लगाओ और वह लड़की से मिलवाता है।

थोड़ी देर बाद अनिल ने फोन कर बताया कि लड़की सारे पैसे लेकर भाग गई तब उन्हें ठगने का एहसास हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जयपुर से दलाल और दरगाह क्षेत्र से लड़की-लड़का गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि टीम की ओर से मामले में जांच की गई। मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उदयपुर निवासी अनिल जैन (60) पुत्र चौथमल जैन को जयपुर से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 1 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ करते हुए अनिल जैन के सूचना पर धनबाद झारखंड निवासी प्रियंका मेरी अलायंस(26) और तीसरे आरोपी मेघनाथ चार(40) को दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 270000 रुपए बरामद किए। तीनों आरोपियों ने वारदात के बाद अपना अपना हिस्सा लेकर फरार हो गए थे।

ससुराल में हुई लड़का लड़की से दलाल की मुलाकात

जीआरपी थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि दलाल अनिल जैन है। अनिल ने भी करीब 4 साल पहले ही धनबाद झारखंड के रहने वाली महिला से शादी की थी। ससुराल में जाने के दौरान उसकी मुलाकात प्रियंका मेघनाथ से हुई थी। यह सभी आरोपी उसके बाद से शादी के नाम पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में सिर्फ पीड़ित को फोटो दिखाकर ही वारदात को अंजाम दिया। कई मामलों में शादी करवाने के बाद दुल्हन गहने और पैसे लेकर भाग भी गई है। हालांकि इन सभी वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। इनका आपराधिक रिकार्ड भी मंगवाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button