Scorpio car of restaurant owner stolen in Khatushyamji | खाटूश्यामजी में रेस्टोरेंट संचालक की…

रेस्टोरेंट संचालक की गाड़ी,जो चोरी हो गई।
सीकर के खाटूश्यामजी में रेस्टोरेंट संचालक की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी होने के 7 घंटे बाद जब टोल टैक्स कटने का मैसेज आया तब रेस्टोरेंट संचालक को चोरी का पता चला। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
.
इस संबंध में खाटू कस्बे में तंवर रेस्टोरेंट चलाने वाले दिनेश सैनी ने बताया कि वह खाटू में ही वंदना धाम फ्लैट्स में किराए के कमरे में रहते हैं। पर्सनल यूज के लिए उनके पास 2019 मॉडल की एक स्कॉर्पियो गाड़ी है। जो ज्यादातर बिल्डिंग के पास ही खड़ी रहती है। सुबह 9 बजे के करीब दिनेश के मोबाइल पर मैसेज आया।
रात करीब 2 बजे गाड़ी एक सीसीटीवी फुटेज में जाती दिख रही है।
जिसमें लिखा था कि उनकी गाड़ी का टोल टैक्स भीलवाड़ा के लामियां टोल प्लाजा पर कटा है। इसके बाद जब उन्होंने गाड़ी संभाली तो गाड़ी वहां नहीं मिली। जब उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तब पता चला कि गाड़ी रात 2 बजे चोरी हुई है। अब खाटूश्यामजी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि खाटू में इससे पहले भी कई ई रिक्शा और गाड़ी चोरी होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन पुलिस बेहद कम मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी और गाड़ियों की बरामदगी कर सकी है।