IndiGo Flight Emergency Flight: नागपुर-कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E812 की इमरजेंसी लैंडिंग,…

नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E812 में आज एक बड़ा हादसा टल गया. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ऐसा लगा की जहाज किसी पक्षी से टकरा गया हो. ऐसी खतरनाक स्थिति को देखते हुए पायलटों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए विमान की वापस नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई. पायलटों की सूझबूझ की वजह से विमान ने सुरक्षित Emergency Landing की.
मामले पर नागपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ निदेशक आबिद रूही ने बताया कि हमें शक है कि विमान से पक्षी टकराया. जांच जारी है कि वास्तव में क्या हुआ. पायलट ने एहतियातन विमान को वापस लैंड कराया. जानकारी के मुताबिक विमान में कुल 272 यात्री शामिल थे. विमान के अगले हिस्से को पक्षी के टकराने की वजह से नुकसान पहुंचा है. एयरपोर्ट के रनवे से मिली एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट का एक कर्मचारी विमान का निरीक्षण कर रहा है और विमान का अगला हिस्सा (नोज) क्षतिग्रस्त दिख रहा है.
There has been a suspected bird strike on IndiGo’s 6E812 Nagpur-Kolkata flight. We are trying to analyse what has happened. More details awaited: Abid Ruhi, Senior Airport Director, Nagpur Airport, Maharashtra
— ANI (@ANI) September 2, 2025
स्पाइसजेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग
स्पाइसजेट की फ्लाइट SG937 1 सितंबर को पुणे से दिल्ली जा रही थी. उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा. इस स्थिति को देखते हुए पायलटों ने मानक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए एहतियातन विमान को वापस पुणे एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया. सूत्रों के अनुसार, इस दौरान विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. हालांकि, स्पाइसजेट ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि विमान सुरक्षित रूप से उतरा और सभी यात्री सामान्य तरीके से बाहर निकल आए.
पक्षियों से टकराव हवाई यात्रा में एक आम खतरा
भारत के कई एयरपोर्ट्स पर बर्ड स्ट्राइक यानी पक्षियों से टकराने की घटनाएं समय-समय पर सामने आई हैं. यह स्थिति आमतौर पर टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय होती है. पक्षियों से टकराने पर इंजन और विंग्स को नुकसान पहुंचा सकता है.
ये भी पढ़ें: Social Media: जानलेवा सेल्फी के लिए मशहूर हैं दुनिया के 10 देश, भारत का नंबर जानकर चौंक जाएंगे, जानें पाकिस्तान कहां?