In Jaipur, a woman was raped by her live-in partner | जयपुर में लिव-इन पार्टनर ने किया युवती से…

जयपुर में लिव-इन पार्टनर के एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। शादी करने का झांसा देकर आरोपी लिव-इन पार्टनर ने उसके साथ देहशोषण किया। मारपीट कर युवती को धोखा देकर रुपए ऐंठता रहा। जवाहर नगर थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की FIR पर कार्रवाई कर सोमवार रा
.
SHO (जवाहर नगर) महेश चन्द्र ने बताया- जवाहर नगर की रहने वाली 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह करीब 6 महीने पहले जॉब करने के दौरान जयपुर में आकर रहने लगी। इस दौरान उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसके बातों में जाल में फांसकर दोस्ती कर ली। मिलने के बहाने बुलाकर जबरन उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया।
शादी करने की कहकर किराए के फ्लैट में लिव-इन में रहने लगे। साथ रहने के दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर लगातार उसका देहशोषण किया। लिव-इन के दौरान आरोपी उससे मारपीट करने लगा। धोखा देकर रुपए ऐंठता रहा। परेशान होकर जवाहर नगर थाने में पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल करवाकर जांच के बाद आरोपी को सोमवार रात दबिश देकर अरेस्ट किया।