मनोरंजन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: मिहिर और तुलसी का बिगड़ेगा रिश्ता? रणविजय संग मिलकर…

स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक के बाद एक नया ट्विस्ट आ रहा है. शो में अब तक देखने को मिला कि परिधि की सास उसे उसके एक्स बॉयफ्रेंड रणविजय से मिलते हुए देख लेती है. परिधि की सास ये बात तुलसी को बताती है. वो तुलसी से कहती है कि परिधि किसी लड़के से मिलती है.

उसके बाद तुलसी परिधि की सास को समझाती है लेकिन उसके मन में डर बैठ जाता है. तुलसी फैसला लेती है कि वो परिधि का सच जानकर रहेगी. इस दौरान तुलसी का साथ उसकी बहू नंदिनी देती है. नंदिनी इन दिनों खुद ही करण के संग चल रही अपनी पर्सनल प्रॉब्लम से जूझ रही है.

तुलसी को पता चलेगी परिधि की सच्चाई

फिर भी वो तुलसी की मदद करती है. तुलसी और नंदिनी दोनों परिधि का पीछा करते हैं. वो परिधि को एक मंदिर में किसी का इंतजार करते देखते हैं. इसी दौरान नंदिनी और तुलसी को रणविजय दिखाई देता है. तुलसी और नंदिनी समझ जाती हैं कि शादी के बाद भी परिधि का एक्स संग अफेयर चल रहा है.

शादी तोड़ना चाहती है परिधि

इधर, तुलसी और नंदिनी से मिहिर कहता है कि तुम दोनों दोपहर को कहां थीं, परी के पीछे गई थीं ना. दूसरी तरफ परिधि अपने एक्स से कहती है कि अगर हम पकड़े गए तो मुझे वो नहीं मिलेगा जो मैं चाहती हूं. रणविजय परिधि से पूछता है कि तुम चाहती क्या हो. रणविजय से परिधि कहती है कि वो ये शादी तोड़ना चाहती है.

मिहिर के प्यार में पड़ी नॉयना

इधर, मिहिर से तुलसी कहती है कि तुम्हें लगता है परिधि आज भी वो छोटी सी बच्ची है जो तुम्हारे कंधों पर चढ़कर दुनिया देख रही है. लेकिन ऐसा नहीं है. इधर नॉयना पूरी तरह से मिहिर के प्यार में पड़ चुकी है. लेकिन, मिहिर उसका रिश्ता किसी और के साथ करवाना चाहता है. ऐसे में अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें:-कृति सेनन की बहन की 10 फोटोज, दसवीं फोटो देखकर कहेंगे इनके आगे तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी भरती हैं पानी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button