Cheers for Tejaji Maharaj echoed in Bhilwara | भीलवाड़ा में गूंजे तेजाजी महाराज के जयकारे: तेजा…

तेजा दशमी के अवसर पर प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया
भीलवाड़ा में तेजा दशमी का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, तेजाजी महाराज के भक्तों ने आज व्रत-उपवास रखा है ओर तेजाजी को चूरमा,नारियल,धूप अगरबत्ती आदि चढ़कर पूजा अर्चना की जा रही है। सुबह तेजाजी का को झंडा चढ़ाया गया। दो दिन तक मेले
.
बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे
शहर के तेजाजी चौक स्थित तेजाजी मंदिर में दो दिन चलने वाले मेले की आज से शुरुआत हुई है ।पहले दिन ग्रामीण अंचल से मेला देखने पहुंच रहे हैं तो कल शहर के लोग मेला देखने पहुंचेंगे।तेजा दशमी के मौके पर मंदिर परिसर का आकर्षक डेकोरेशन किया गया है,लोगों को दर्शन के लिए असुविधा ना हो इसके लिए बेरिकेटिंग की गई है।मेले ओर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के प्रॉपर इंतजाम किए हैं। गाड़ियों की पार्किंग मेला स्थल से बाहर की ओर बनाई गई है।
धूप ओर हवन के आयोजन किए जा रहे हैं
आज बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं दर्शन के बाद लोग मेले का आंनद ले रहे हैं।सुबह से मेले की शुरुआत हो चुकी है।झूले- चकरी, घरेलू आइटम के साथ ही श्रृंगार के समान और डेली रूटीन की वस्तुएं मेले में बिकने के लिए आई है।लोग श्रृद्धा से अपने आराध्य के दर्शन कर मेले का लुत्फ उठा रहे हैं।
ग्रामीण अंचल से लोग मेला देखने आ रहे हैं
मंदिर के पुजारी बालू राम जाट ने बताया कि हर साल की तरह आज तेजाजी को झंडा चढ़ाया गया। सुबह स पूजा पाठ ओर धूप ध्यान किया जा रहा है।शहर के साथ ही आसपास के गांवों से भक्त दर्शन करने आ रहे हैं।ये मंदिर काफी पुराना स्थान है,यहां लोग बड़ी संख्या में दूर-दूर से दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं।मान्यता है कि मंदिर में जहरीले जानवर के काटने पर (ताती )धागा बांधा जाता है जिससे उसका जहर उतर जाता है।
मेले में खिलोने घरेलू आइटम आदि की दुकानें लगाई गई हैं