Former councillor’s house attacked | पूर्व पार्षद के घर पर हमला: देर रात पहले पत्थरबाजी, फिर…

बीकानेर के रामपुरा बस्ती में सोमवार की रात दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इनके बीच पहले पत्थरबाजी हुई और बाद में वाहनों टक्कर हुई। देर रात तक रामपुरा क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। पुलिस में रिपोर्ट दी गई है कि पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के घर पर हमला किया ग
.
सोमवार देर रात रामपुरा बस्ती में पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के मकान पर हमला करने के लिए एक वाहन में कुछ युवक पहुंचे। हथियारों से लैस होकर बदमाशों ने हमला किया। जिसके जवाब में पत्थर फैंके गए। इससे क्षेत्र में दशहत फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावार भाग छूटे। हमलावारों ने पूर्व पार्षद का मकान घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुरानी रंजिश के चलते हुए इस हमले के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में पूर्व पार्षद ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में हमले की रिपोर्ट दी है। इसमें फड़बाजाार निवासी कुछ युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश भी दी है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हमले में एक बोलेरो गाड़ी भी काम में ली गई है। जिसने वहां खड़ी दूसरी गाड़ी के टक्कर मारी थी। मौके पर खड़े युवकों और नाबालिग बच्चों ने इसके वीडियो भी बनाए।