Now the weather will be normal in Jaisalmer for four days | जैसलमेर में अब चार दिन मौसम सामान्य…

जैसलमेर जिले में इन दिनों मौसम साफ होते ही तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। पिछले दिनों हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लेकिन सोमवार को तापमान फिर से बढ़ गया। सोमवार को दिन के पारे में 2 व रात के पारे में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापम
.
मौसम विभाग की माने तो मौसम विभाग ने जिले में आगामी चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि मंगलवार को कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से गुजर रही है।
तापमान में हुई बढ़ोतरी, फसलों को मिला जीवनदान
सोमवार को बादलों की आवाजाही रही। हालांकि तापमान सामान्य से कम होने के कारण गर्मी से राहत मिली रही। सोमवार को दिन के पारे में 2 व रात के पारे में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के पारे में 10 डिग्री का अंतर रहा।
पिछले दिनों मानसून के सक्रिय होने से जिले के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। जिससे किसानों की चिंता कम हो चुकी है। बारिश से खरीफ फसलों को जीवनदान मिला है। हालांकि किसानों का कहना है कि इस बार समय पर बारिश नहीं हुई है। बुवाई के बाद बारिश कम हुई। जिससे फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे। वहीं अगस्त का पहला पखवाड़ा पूरा सूखा ही निकला। जिससे कई फसलें नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई थी।
चार दिन मौसम सामान्य बना रहेगा
मौसम विभाग ने जिले में आगामी चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि मंगलवार को कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से गुजर रही है।