राज्य

PTI of Mayo College Ajmer committed fraud | अजमेर में मेयो कॉलेज के पीटीआई ने की धोखाधड़ी:…

अजमेर में मेयो कॉलेज के पीटीआई टीचर के द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीटीआई की ओर से विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और कर्मचारियों से 8 लाख 24 हजार रुपए हड़प लिए। मामले में कॉलेज के प्राक्टर की ओर से अलवर गेट थाने

.

अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार मेयो कॉलेज के प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। प्रतिनिधि ने शिकायत देकर बताया कि उनके कॉलेज में आकाश बाथम नाम के पीटीआई कार्यरत है। पीटीआई की ओर से कॉलेज के स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और कर्मचारियों से पैसे उधार लेने का मामला कॉलेज प्रशासन के संज्ञान में आया। जिसकी जांच करवाई गई थी। जांच में सामने आया कि पीटीआई ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए पैसे उधार लिए थे।

पिता और बच्चों की बीमारी के नाम पर उधार लिए

प्रतिनिधि ने पुलिस को बताया कि पीटीआई ने पिता की गंभीर बीमारी और शादी रद्द हो होने पर अदालत कार्रवाई के साथ ही बच्चों के गंभीर बीमारी के नाम पर पैसे लिए थे। पीटीआई ने मेयो कॉलेज, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल और मयूर स्कूल के विभिन्न स्टाफ सदस्यों से पैसे उधार लेने के बाद उधर दी गई धनराशि केवल एक हिस्सा दो स्टाफ सदस्यों को वापस किया था। बाकी लोगों के पैसे अभी तक नहीं दिए हैं।

प्रतिनिधि ने पुलिस को बताया कि पीटीआई ने छात्रों के प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में अभिभावकों से पैसे उधार लिए जो कभी पूरा नहीं हुआ। इसके साथ ही दिल्ली हॉर्स शो के दौरान भोजन और होटल भुगतान के भी पैसे हड़प लिए हैं। पीटीआई अब तक करीब 824000 हड़प चुका है। अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button