tejashwi yadavs dancing video | मरीन ड्राइव पर तेजस्वी का युवाओं के साथ डांस, VIDEO: मूव्स…

16 दिन की वोटर अधिकार यात्रा खत्म करने के बाद तेजस्वी यादव युवाओं के साथ डांस करते दिखाई दिए। पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव का डांस करते वीडियो सामने आया है।
.
इसमें वे रात में लोअर और टीशर्ट में युवाओं के साथ डांस करते दिख रहे हैं। रोहिणी आचार्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘मामा-भांजा फन अनलिमिटेड इन पटना मरीन ड्राइव।’
रोहिणी ने अपने फेसबुक पेज से 3 वीडियो शेयर किए हैं। पहला वीडियो 14 सेकेंड का है। इसमें युवा तेजस्वी जिंदाबाद का नारा लगाते हैं। तेजस्वी उन्हें कहते हैं मैं तो मोदी को नचाता हूं।
दूसरा वीडियो 27 सेकेंड का है। इसमें तेजस्वी को बच्चे डांस मूवर्स सीखा रहे हैं। जैसे-जैसे बच्चे डांस करते हैं, तेजस्वी भी वैसे ही नाचते हैं।
तीसरा वीडियो 17 सेकेंड का है। इसमें तेजस्वी यादव ऋतिक रोशन स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं।
तेजस्वी के डांस की 3 तस्वीरें देखिए…
पटना के मरीज ड्राइव पर डांस मूव्स सीखते नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।
युवाओं से तेजस्वी ने कहा- मैं मोदी को नचाता हूं।
युवाओं के साथ ऋतिक रोशन स्टाइल करते नजर आए तेजस्वी।
‘तेजस्वी के बिना सुधार न होई’
18 सेकेंड के एक रील में कुछ युवा डांस कर रहे हैं। पीछे तेजस्वी खड़े हैं। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, ‘तेजस्वी के बिना सुधार न होई, ए भाई लालू बिना चालू इ बिहार न होई..’ गाने के बीच में तेजस्वी युवाओं के बीच से सामने आते दिख रहे हैं।
वीडियो सामने आने के बाद उनके समर्थक और आम लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग उनकी सरलता और मिलनसार स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे उनकी सहज और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व की झलक बता रहे हैं।
बेटी कात्यायनी के लिए घोड़ा बने तेजस्वी। वीडियो जुलाई महीने का है।
बेटी के लिए घोड़ा बने दिखे थे तेजस्वी
इससे पहले 31 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में तेजस्वी अपनी 2 साल की बेटी कात्यायनी के साथ खेलते नजर आए।
थोड़ी देर तेजस्वी यादव अपने बेड पर घोड़ा बने और अपनी नन्ही बेटी को पीठ पर बैठाकर घुमाते हुए नजर आए। वीडियो में बेटी कात्यायनी पिता के साथ हंसती-खिलखिलाती दिख रही थीं।
इस खूबसूरत पल को और खास बनाते हुए बैकग्राउंड में गाना बज रहा- ‘हर घर में एक बेटी हो, मांगी मैंने मन्नत है’।
इसके साथ ही तेजस्वी ने अपनी फैमिली की 3 फोटो भी फेसबुक पर शेयर की। लिखा- समृद्ध सामाजिक परंपरा, पारिवारिक मूल्य, बड़ो का स्नेह-आशीर्वाद और संस्कृति इंसान को सभ्य तथा जीवन को अनमोल बनाती है।
तेजस्वी की फैमिली के साथ 2 तस्वीरें….
जुलाई में पत्नी और दोनों बच्चों के साथ नेता प्रतिपक्ष ने ये फोटो शेयर की।
अपने दोनों बच्चों के साथ मस्ती करते तेजस्वी यादव।
2 साल पहले पिता बने थे तेजस्वी
तेजस्वी यादव 28 मार्च 2023 को पिता बने थे। उस वक्त लालू यादव और राबड़ी देवी अपनी पोती को देखने अस्पताल पहुंचे थे। लालू ने पोती को गोद में लेने की तस्वीरें भी शेयर की थीं।
वहीं उन्होंने ही तेजस्वी की बेटी का नाम कात्यायनी रखा है। तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की बेटी का जन्म चैती नवरात्र के छठे दिन हुआ था। इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इसीलिए तेजस्वी की बेटी का नाम कात्यायनी रखा गया है।