राज्य

Orange alert for heavy rain in Dausa | दौसा में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट: जिला मुख्यालय पर…

दौसा में बीती रात हुई जोरदार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई, यहां करीब 7 इंच बारिश हुई है।

दौसा​ जिले के कई इलाकों में बीती रात जोरदार बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर देर शाम को तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर सुबह तक चला। यहां जिले में सर्वाधिक 177 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इससे शहर के नीचे इलाकों में जलभराव के जनजीवन प्रभावित हो गया

.

मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट मौसम केन्द्र जयपुर ने मंगलवार को दौसा जिले में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम और एक-दो दौर में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। आइएमडी ने मौसम के सामान्य होने तक सुरक्षित स्थान पर रहने और पेड़ों के नीचे न छिपने की सलाह दी है।

दौसा के सिविल लाइन की सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई और अधिकारियों के आवासों तक पानी पहुंच गया।

निर्झरना और पचवारा क्षेत्र में भी तेज बारिश नियंत्रण कक्ष की मॉर्निंग रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दौसा में 177 एमएम, लालसोट में 125 एमएम, महुवा में 50 एमएम, मोरेल डेम पर 73 एमएम, रेडिया डेम पर 28 एमएम, सैंथल सागर पर 40 एमएम, बहरावण्डा में 41 एमएम, बांदीकुई में 30 एमएम, बैजूपाडा में 65 एमएम, बसवा में 14 एमएम, भाण्डारेज में 73 एमएम, कुण्डल में 33 एमएम, लवाण में 58 एमएम, मंडावर में 58 एमएम, नांगल में 25 एमएम, निर्झरना में 111 एमएम, रामगढ़ पचवारा में 100 एमएम, सैंथल में 46, राहुवास में 41 और सिकराय में 66 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

मोरेल समेत 7 बांधों पर चल रही चादर यहां के मोरेल बांध पर 16 इंच, झिलमिली पर 12 इंच, डिवांचली पर 8 इंच, महेश्वरा बांध पर 8 इंच, भांकरी बांध पर 14 इंच, नामोलाव बांध पर 11 इंच और सूरजपुरा बांध पर 21 इंच की चादर चल रही है। जबकि हरिपुरा बांध लबालब भर चुका है और गेटोलाव बांध 86 प्रतिशत, रेडिया बांध 92, सिन्थोली 98 और कालाखो बांध 71, पावटा बांध 73, रामपुरा 54 और हुडला बांध 63 प्रतिशत भर गया है।

दौसा की राजपूत कॉलोनी में जलभराव से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है, नगर परिषद का ओर कोई ध्यान नहीं है

मोरेल नदी पर बना कच्चा बांध टूटा लालसोट क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 125 एमएम बारिश दर्ज की गई है। यहां तेज बारिश के चलते नालावास गांव स्थित कच्चा बांध टूट गया। जिसे ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए मोरेल नदी के पानी को रोककर बनाया था। ऐसे में बांध के टूटने से मोरेल नदी में पानी की आवक तेज हो गई है और पचवारा क्षेत्र के कई कच्चे बांध टूटने से नदी का बहाव तेज हो गया है। प्रशासन ने एहतियातन पुलिस जाप्ता तैनात कर नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क किया है।

बांदीकुई इलाके में भी रातभर बारिश जिले के बांदीकुई क्षेत्र में बीती रात 4 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। बारिश से शहर के बसवा रोड पर कई जगह जलभराव से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। क्षेत्र में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इस मानसून सीजन में अब तक क्षेत्र में 730 एमएम बारिश हो चुकी है। क्षेत्र के सबसे बड़े रेहडिया बांध में 14 फीट पानी की आवक हुई है। बांध की कुल भराव क्षमता 15 फीट है।

सिकराय और महुवा में भी बारिश वहीं जिले के महुवा और सिकराय क्षेत्र के गांवों में भी बीती रात बारिश का दौर कई घंटे तक चला। सिकराय के नाहरखोहरा, गेरोटा इलाके में तेज बारिश हुई। वहीं महुवा क्षेत्र के गांवों में भी जोरदार बारिश के चलते जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। रिमझिम तो कभी मध्यम बारिश से जनजीवन प्रभावित गया है। यहां के माधोसागर, कालाखो, हुड़ला बांध में पानी की आवक जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button