अन्तराष्ट्रीय

अमेरिका के पूर्व NSA का डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप, कहा- ‘भारत के साथ रिश्ते कमजोर होने के…

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और वकील जैक सुलिवन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुलिवन का कहना है कि ट्रंप ने अपने परिवार के पाकिस्तान में कारोबारी समझौतों की वजह से भारत-अमेरिका रिश्तों को कमजोर कर दिया है.

सुलिवन बाइडन प्रशासन में भी अहम पद पर रहे. उन्होंने इसे अमेरिका की बड़ी रणनीतिक गलती बताया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और अमेरिका ने दशकों से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करने पर काम किया है. तकनीक, अर्थव्यवस्था, टैलेंट और खासतौर पर चीन से निपटने के मामले में भारत, अमेरिका का अहम साझेदार होना चाहिए.

भारत-अमेरिका संबंध पर क्या बोले सुलिवन?

सुलिवन ने MeidasTouch यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा, “यह ट्रंप की विदेश नीति की सबसे कम रिपोर्ट की गई कहानियों में से एक है. पाकिस्तान के साथ ट्रंप परिवार के कारोबारी रिश्तों की वजह से भारत से संबंधों को दरकिनार कर देना, अमेरिका के लिए बेहद नुकसानदेह है.” उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका रिश्तों को किनारे लगाने से जर्मनी, जापान और कनाडा जैसे देश यह सोचने पर मजबूर होंगे कि अमेरिका पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उन्होंने ये भी कहा, “हमारे दोस्त हम पर भरोसा न करें, यह अमेरिकी जनता और हमारे हितों के लिए लंबे समय में खतरनाक है.”

सुलिवन ने जोर देकर कहा कि अमेरिका की ताकत हमेशा से उसके भरोसेमंद साझेदारी के वादे में रही है, लेकिन भारत को लेकर मौजूदा स्थिति न सिर्फ सीधे असर डाल रही है बल्कि दुनिया भर में अमेरिका की छवि को भी कमजोर कर रही है. इसी साल अप्रैल में ट्रंप समर्थित वर्ल्ड लिबर्टी फाउंडेशन (WLF) ने पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल (PCC) के साथ समझौता किया था. माना जा रहा है कि ट्रंप और उनके करीबी इस प्रोजेक्ट में 60% हिस्सेदारी रखते हैं, जिससे भारत को लेकर उनकी विदेश नीति प्रभावित हुई है. 

ये भी पढ़ें-

कहीं भयंकर डोली धरती तो कहीं टूटा धरती का दिल! दो रातों में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button