राज्य

Fair on Jaljhulani Ekadashi at Shri Sanwaliyaji Temple | श्रीसांवलियाजी मंदिर में जलझूलनी…

चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर, मंडफिया में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेला 2 से 4 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का समावेश होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु

.

भव्य शोभायात्रा और विराट कवि सम्मेलन से होगा शुभारंभ

मेले की शुरुआत 2 सितंबर को ठाकुरजी की भव्य शोभायात्रा के साथ होगी। इसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। शोभायात्रा के दौरान ठाकुरजी को मनोहर स्वरूप में सजाया जाएगा और मंदिर परिसर से नगर भ्रमण कराया जाएगा।

शाम को मीरा मंच पर देशभर से आए नामचीन कवि विराट कवि सम्मेलन में अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन से श्रद्धालु एक आध्यात्मिक और साहित्यिक अनुभव का आनंद लेंगे।

ठाकुरजी का सरोवर स्नान और भजन संध्या

3 सितंबर को मेले का दूसरा दिन सबसे खास रहेगा। इस दिन ठाकुरजी को रजत रथ पर विराजित कर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मंदिर परिसर से सांवलिया सरोवर तक जाएगी। सरोवर में ठाकुरजी का पवित्र स्नान करवाया जाएगा। इस दौरान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।

रात को मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध भजन गायक भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए भक्ति में डूबने का सुनहरा अवसर होगा।

कलाकारों की प्रस्तुति और स्कूटी वितरण का होगा प्रोग्राम

4 सितंबर को मेले के अंतिम दिन, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे।

इसके साथ ही मंदिर मंडल द्वारा 51 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरित की जाएगी। यह पहल दिव्यांग जनों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्कूटी वितरण के बाद मेले का समापन समारोह आयोजित होगा।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। सुरक्षा, स्वच्छता, पानी, आवास और चिकित्सा की समुचित योजना बनाई गई है।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत करीब 350 पुलिसकर्मी और 300 निजी गार्ड्स तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरे और अतिरिक्त CCTV कैमरे से निगरानी की जाएगी।

आपात स्थिति के लिए 4 फायर ब्रिगेड और 5 एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा 100 से ज्यादा बेरिकेड्स भी लगाए गए हैं।

यातायात और पार्किंग की यह रहेगी व्यवस्था

मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है। आसपास के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है:

  • उदयपुर, मंगलवाड़ और भादसोड़ा की ओर से आने वालों के लिए बालिका छात्रावास और रेफरल अस्पताल में पार्किंग।
  • अकोला और घोड़ाखेड़ा होकर आने वालों के लिए भी रेफरल अस्पताल पार्किंग।
  • चित्तौड़गढ़, नरबदिया, कुरेठा की दिशा से आने वालों के लिए आक्या पेट्रोल पंप के पास पार्किंग।
  • भदेसर की ओर से आने वालों के लिए भदेसर रोड बाईपास रिंग रोड पर पार्किंग।
  • चिकारड़ा, आवरी माता और मध्यप्रदेश से आने वालों के लिए गोकुल विश्रांति गृह में पार्किंग की व्यवस्था है।

यदि गोकुल विश्रांति गृह की पार्किंग फुल हो जाती है, तो श्रद्धालुओं को देवकी सदन धर्मशाला के पास पूजा पैलेस चौराहे से डाइवर्ट करके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडफिया के खेल मैदान में पार्किंग कराई जाएगी।

इसके अलावा, मंडफिया से भादसोड़ा चौराहे तक जाने वाले वाहनों को अमरपुरा, केसरखेड़ी रोड से निकासी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button