बिजनेस

Vikran Engineering IPO के शेयरों का अलॉटमेंट, आज फाइनल हो सकता है स्टेटस; जानें GMP और लिस्टिंग…

Vikran Engineering IPO: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अब सभी की नजर विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ के अलॉटमेंट की तारीख पर टिकी हुई है, जो आज होने की संभावना है.  विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ 26 अगस्त को खुला था और 29 अगस्त तक इसके लिए बोली लगाई गई. आईपीओ का अलॉटमेंट आज, 1 सितंबर 2025 को होने की संभावना है और इसकी लिस्टिंग की तारीख 3 सितंबर है. विक्रान इंजीनियरिंग के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. 

ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट स्टेटस 

विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस जल्द ही तय किया जाएगा. कंपनी 2 सितंबर को  पात्र आवेदकों के डीमैट खातों में इक्विटी शेयर जमा कर देगी और उसी दिन असफल बोली लगाने वालों को रिफंड कर दिया जाएगा. निवेशक बीएसई और एनएसई की वेबसाइट्स के साथ-साथ आईपीओ रजिस्ट्रार के ऑफिशियल पोर्टल के जरिए विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.  बिगशेयर सर्विसेज, विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ रजिस्ट्रार है. 

BSE पर ऐसे करें चेक अलॉटमेंट स्टेटस

  • सबसे पहले बीएसई की वेबसाइट- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं. 
  • इश्यू टाइप में ‘Equity’ को सिलेक्ट करें. 
  • इश्यू नाम ड्रॉपडाउन मेनू में ‘विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड’ चुनें. 
  • एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें.
  • ‘I am not robot’ पर टिक कर वेरिफाई करें और अब ‘Search’ पर क्लिक करें. 
  • अब आपको विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा. 

NSE पर कैसे चेक करें स्टेटस 

  • सबसे पहले NSE की वेबसाइट https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids पर जाएं. 
  • ‘Equity and SME IPO bids’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें. 
  • इश्यू नाम ड्रॉपडाउन मेनू से ‘विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड’ चुनें. 
  • पैन और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें. 
  • सबमिट पर क्लिक करें. 
  • आपको अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा. 

बिगशेयर सर्विसेज पर ऐसे देखें स्टेटस 

  • सबसे पहले बिगशेयर सर्विसेज के वेब पोर्टल- https://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html पर जाएं. 
  • सिलेक्ट कंपनी ड्रॉपबॉक्स में जाकर विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड को चुनें. 
  • एप्लीकेशन नंबर/CAF नंबर, बेनिफिशियरी आईडी या पैन नंबर में से किसी एक को दर्ज करें. 

विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ का GMP

ग्रे मार्केट में विक्रान इंजीनियरिंग के शेयरों का प्रीमियम 6 रुपये प्रति शेयर पर बना हुआ है. इससे पता चलता है कि ग्रे मार्केट में विक्रान इंजीनियरिंग के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 6 रुपये प्रति शेयर ज्यादा पर कारोबार कर रहे हैं. आज विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ के जीएमपी को ध्यान में रखते हुए इसके शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग 103 रुपये प्रति शेयर होगा, जो कि इसके आईपीओ प्राइस से 97 रुपये प्रति शेयर से 6 परसेंट ज्यादा प्रीमियम पर है. 

अब कैप्चा लिखकर ‘सिलेक्ट’ पर क्लिक करें. 

आपको स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा. 

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

भारत में अपना कारोबार समेटने की तैयारी में जुटा यह बैंक, क्या आपका भी है अकाउंट?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button