अभी भी युजवेंद्र चहल के टच में हैं एक्स वाइफ धनश्री वर्मा, फराह खान के शो में एक्ट्रेस ने किए…

क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल से शादी और तलाक तक धनश्री वर्मा हमेशा चर्चा में रहीं. अब धनश्री अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और नए शो-प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. इस बीच, वो कोरियोग्राफर फराह खान के शो में पहुंचीं जहां उन्होंने चहल के साथ रिश्ते, करियर और अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बातचीत की. धनश्री ने कहा कि वो अभी भी चहल के साथ टच में हैं.
धनश्री ने कहा कि अब चीजें उनके और युजवेंद्र के बीच में सेटल हो गई हैं. धनश्री ने कहा, ‘मैं और युजवेंद्र चहल मैसेज पर टच में हैं. वो मुझे मां बुलाते थे, वो बहुत स्वीट हैं.’
रणबीर कपूर का भी किया है इलाज
इस बीच, धनश्री वर्मा ने डांसिंग में करियर आजमाने से पहले बतौर डेंटिस्ट भी काम किया है. वो ट्रेंड डेंटिस्ट हैं और मुंबई के बांद्रा और लोखंडवाला में उनके दो क्लिनिक भी हैं. फराह के व्लॉग पर बातचीत के दौरान धनश्री ने कहा कि उन्होंने रणबीर के दांतों का भी इलाज किया है. इस पर फराह खान ने मजाक में कहा कि तुमने तो रणबीर के इनसाइड देखा है. उसका मुंह कैसा था, क्या अलग था? इस पर धनश्री ने कहा- ये मेरा काम था. गुड हाइजिन के साथ उनका माउथ काफी हेल्दी था.
टी-शर्ट पर मैसेज देखकर टूट गई थीं चहल
इससे पहले एक अलग पॉडकास्ट में धनश्री ने कहा था कि तलाक के दिन कोर्ट के बाहर जो हुआ उससे वो काफी परेशान हो गई थीं. उन्होंने कहा कि जब फैसला आ रहा था वो रो रही थीं, परेशान थीं. उस वक्त चहल सबसे पहले निकले थे और फिर मीडिया में उनके टी-शर्ट के जो मैसेज दिखे मैं शॉक रह गई. जब मैं गाड़ी में बैठी तो मुझे उनकी टी-शर्ट पर लिखे मैसेज का पता चला, इसके बाद मैंने रोना बंद कर दिया, खुद को समझाया बहुत हो गया, अब और नहीं. अगर ऐसा ही कुछ मैसेज था वो मुझे व्हाट्सएप कर देते, ऐसा करने की क्या जरूरत थी.
फिर से प्यार चाहती हैं धनश्री
इसके बाद फराह ने लव टॉपिक को लेकर बातचीत की. इस पर धनश्री ने कहा कि ये मेरा फेवरेट टॉपिक है. मैं मैनिफेस्ट कर रही हूं. फराह तुरंत पूछती हैं- फिर से? काफी बहादुर हो.
ये भी पढ़ें- मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु के बाद अब किस बड़ी एक्ट्रेस का उड़ाया मजाक? बोलीं- वो अब काम नहीं कर रही, मैं कर रही हूं